यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े जायेंगे

कोलकाता. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा, कोलकाता और मालदा टाउन स्टेशन से खुलने वाली लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगायेगी. 13007/13008 हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 17 जुलाई से हावड़ा से और 19 जुलाई से श्री गंगानगर से लगाया जायेगा. 12353/12354 हावड़ा-लालकुआं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2017 10:23 AM
कोलकाता. यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व रेलवे हावड़ा, कोलकाता और मालदा टाउन स्टेशन से खुलने वाली लंबी दूरी की विभिन्न ट्रेनों में स्थायी तौर पर अतिरिक्त कोच लगायेगी. 13007/13008 हावड़ा-श्री गंगानगर तूफान एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 17 जुलाई से हावड़ा से और 19 जुलाई से श्री गंगानगर से लगाया जायेगा.

12353/12354 हावड़ा-लालकुआं एक्सप्रेस में एक स्लीपर कोच, एक एसी 2 टायर कोच और एक एसी 3 टायर कोच 21 जुलाई से हावड़ा से और 22 जुलाई से लालकुआं से लगाया जायेगा. 13167/13168 कोलकाता-आगरा कैंट वीकली एक्सप्रेस में एक एसी 3 टायर कोच 20 जुलाई से कोलकाता से और 22जुलाई से आगरा कैंट से लगाया जायेगा. 13155/13156 कोलकाता-सीतामढ़ी मिथिलांचल एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 18 जुलाई से कोलकाता से और 19 जुलाई से मुजफ्फरपुर से लगाया जायेगा. 13159/13160 कोलकाता-जोगबनी एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 17 जुलाई से कोलकाता से और 18 जुलाई से जोगबानी से लगाया जायेगा.

13165/13166 कोलकाता-सीतामढ़ी एक्सप्रेस में एक स्लीपर क्लास कोच 22 जुलाई से कोलकाता से और 23 जुलाई से सीतामढ़ी से लगाया जायेगा. 13429/13430 मालदा टाउन-आनंद विहार एक्सप्रेस में एक एसी 3 टायर कोच 21 जुलाई से मालदा से और 22 जुलाई से आनंद विहार टर्मिनस से लगाया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version