किसने ममता बनर्जी को कहा ‘जिहादी-नक्सली महिला’
रांची : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीट कर की जा रही हत्या की घटनाअों पर आज राज्यसभा में बहस का नोटिस दिया. इसकी खबर जैसे ही एएनआइ पर फ्लैश हुई, ट्विटर पर लोग ममता और उनकी पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गये. एएनआइ के ट्विटर हैंडल पर […]
रांची : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने भीड़ द्वारा लोगों की पीट-पीट कर की जा रही हत्या की घटनाअों पर आज राज्यसभा में बहस का नोटिस दिया. इसकी खबर जैसे ही एएनआइ पर फ्लैश हुई, ट्विटर पर लोग ममता और उनकी पार्टी के खिलाफ हमलावर हो गये.
TMC gives Notice under Rule 267 in Rajya Sabha for tomorrow to discuss Indo-China issue on a priority & suspend all other business pic.twitter.com/DLVW2uQJz7
— ANI (@ANI) July 17, 2017
एएनआइ के ट्विटर हैंडल पर 10:11 बजे यह खबर आयी. इस पर पहली प्रतिक्रिया अजय कादियान की आयी. उन्होंने लिखा, ‘वाह, जिहादी-नक्सली महिला ममता बनर्जी के गुंडे और डेरेक ओब्रायन जैसे उनके….महान काम कर रहे हैं. हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने संसद को यह नोटिस कल ही दे दिया था.
Trinamool Congress gives notice in Rajya sabha on rise in mob lynching incidents.
— ANI (@ANI) July 18, 2017
राम कृष्ण गर्ग की ओर से भी एक ट्वीट आया. इसमें उन्होंने तृणमूल कांग्रेस को चोर तो कहा ही बसीरहाट में पिछले दिनों फैले दंगे पर नोटिस डालने की चुनौती भी दे डाली, लिखा, ‘चोर हैं सब. बसीरहाट पर नोटिस डालते.’
अंकित चंद्रा ने लिखा कि पश्चिम बंगाल में जो घटनाएं हो रही हैं, उनका क्या? वहीं, अनुज प्रजापति ने लिखा, ‘वे ऐसा कर सकते हैं, लेकिन बसीरहाट दंगों पर एक शब्द नहीं बोलेंगे.’