गोरक्षा के नाम पर गलत काम कर रहे हैं गोरक्षक

कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब आरएसएस की मुसलिम शाखा मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने भी गोरक्षकों को लताड़ा है. मंगलवार को प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर देश में जो भी हो रहा है, वह एकदम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2017 9:26 AM
कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद अब आरएसएस की मुसलिम शाखा मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने भी गोरक्षकों को लताड़ा है. मंगलवार को प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में नेताजी सुभाषचंद्र बोस के पोते भाजपा नेता चंद्र कुमार बोस ने कहा कि गोरक्षा के नाम पर देश में जो भी हो रहा है, वह एकदम गलत है. हर किसी को अपनी पसंद की चीज खाने का अधिकार है.

कोई भी यह तय नहीं कर सकता है कि दूसरे लोग क्या खाये व क्या पीयें. 1947 के बाद पश्चिम बंगाल में कोई बड़ा सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ था, पर अब होने लगा है. यह सब ममता बनर्जी आैर तृणमूल कांग्रेस के कारण हो रहा है, जो हिंदू व मुसलमानों को बांटने का प्रयास कर रहे हैं. श्री बोस ने कहा कि मुसलिम राष्ट्रीय मंच मुसलमानों को शिक्षा व रोजगार दिलाने के लिए पश्चिम बंगाल में अभियान चलायेगा. मुसलमानों को भी उनका अधिकार मिलना चाहिए. पर उन्हें केवल राजनीति के लिए इस्तेमाल कर उन्हें उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है.

भाजपा नेता ने कहा कि आरएसएस मुसलिम विरोधी नहीं है. कांग्रेस ने अपने सियासी फायदे के लिए आरएसएस को बदनाम किया है. जबकि हकीकत तो यह है कि सबसे बड़ी सांप्रदायिक स्वयं कांग्रेस है. बंगाल के मुसलमानों के बीच अपनी पैठ मजबूत बनाने के लिए मुसलिम राष्ट्रीय मंच ने अपनी प्रदेश इकाई लांच की है.

Next Article

Exit mobile version