हरिदेवपुर : महिला के पांव में लगी गोली
कोलकाता. हरिदेवपुर इलाके में सोमवार देर रात को पटाखे की आवाज सुनकर घर के बाहर निकली एक महिला के पांव में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. घटना हरिदेवपुर इलाके के पूर्व बरिशा स्थित विद्यासागर सरणी में सोमवार देर रात 11.30 बजे के करीब की है. घायल महिला का नाम ममता […]
उसके पति प्रसेनजीत ठाकुर ने गंभीर हालत में उसे विद्यासागल स्टेट जनरल अस्पताल में भरती कराया. वहां उसका इलाज चल रहा है. चिकित्सकों ने उसके पैर में लगी गोली निकाल दी है. खबर पाकर हरिदेवपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची. महिला पर गोली किसने चलायी, इसका पता नहीं चल सका है.
पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने इलाके के अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मामला दर्ज किया है. इस मामले में किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है. पीड़िता ने अपने बयान में पुलिस को बताया है कि वह घर के बाहर निकली तभी उसके पैर में कुछ आकर घुसा. जबतक वह कुछ समझ पाती, तब तक वह बेहोश हो चुकी थी. इसके बाद अस्पताल में उसे ले जाने पर उसके पैरों से गोली निकाल दी गयी, लेकिन उसे लक्ष्य कर किसने गोली मारी, इसका पता नहीं चल सका है. चिकित्सकों की टीम लगातार उसकी सेहत पर निगरानी रखे हुई है. पुलिस का कहना है कि अब तक किसी की भी शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस घटना के बाद से इलाके में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी गयी है.