गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सीमावर्ती क्षेत्रों से हाे रही घुसपैठ के लिए केंद्र सरकार पर दोषारोपण किया था. इसका जवाब देते हुए श्री घोष ने कहा कि देश में लगभग 8000 किलोमीटर का बॉर्डर है, लेकिन कहीं से भी केंद्र सरकार पर इस प्रकार के आरोप किसी ने नहीं लगाये हैं. बंगाल में प्रशासन कोई काम नहीं कर रहा है, जिससे समस्या बढ़ती जा रही है.
अभी बंगाल से आइएसआइएस, सिमी एजेंट व पाकिस्तान के आतंकियों को पकड़ा जा रहा है, क्योंकि यह उनके लिए सेफ शेल्टर बन गया है. उन्होंने राज्य सरकार को अपनी कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का सुझाव दिया.