तृणमूल कांग्रेस के शहीद दिवस की तैयारी में आयी तेजी, आला नेताओं ने लिया जायजा
कोलकाता: शहीद दिवस के दिन धर्मतल्ला में होनेवाली सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंच बनाने के काम में भी तेजी आयी है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के आला से लेकर जमीनी स्तर के नेता लगातार धर्मतल्ला पहुंच रहे हैं. हर बार की तरह इस बार भी विक्टोरिया हाउस […]
कोलकाता: शहीद दिवस के दिन धर्मतल्ला में होनेवाली सभा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. मंच बनाने के काम में भी तेजी आयी है. तैयारियों का जायजा लेने के लिए तृणमूल कांग्रेस के आला से लेकर जमीनी स्तर के नेता लगातार धर्मतल्ला पहुंच रहे हैं.
हर बार की तरह इस बार भी विक्टोरिया हाउस के सामने मंच बनाने का काम चल रहा है. तृणमूल के वरिष्ठ नेता सुब्रत बख्शी की देखरेख में मंच बन रहा है. खूंटी पूजा के दिन से ही एमआइसी रतन दे की एक तरह से मौके पर ही पोस्टिंग हो गयी है. मंचस्थल ही उनका घर-द्वार बन गया है. उन्हें सहयोग करने के तृणमूल पार्षद विजय उपाध्याय हर वक्त वहां मौजूद हैं.
इस बीच, बुधवार दोपहर को मंच के निर्माण कार्य का जायजा लेने के लिए खुद कोलकाता के मेयर शोभन चटर्जी मौके पर पहुंचे. उन्होंने वहां के काम पर संतोष जाहिर किया. वहीं, विक्टोरिया हाउस के सामने पुलिस की सक्रियता देखते ही बन रही है. बम स्क्वाड से लेकर दमकल की गाड़ी सुरक्षा में अभी से तैनात है. बिजली की जरूरत को देखते हुए सारी तैयारी पूरी हो चुकी है. एक तरफ जहां मंच बनाने का काम हो रहा है, तो दूसरी तरफ माइक भी लगायी जा रही है.
24 फीट लंबा होगा मंच
मंच की लंबाई 24 फीट रखी गयी है. चौड़ाई 52 फीट है. मंच की ऊंचाई को तीन भागों में बांटा गया है. पहला स्तर 10 फीट का, दूसरा 11 फीट और मुख्य मंच 12 फीट की उंचाई पर होगा. इसके अलावा नौ जाइंट स्क्रीन लगाये जायेंगे. एबुलेंस के साथ एक मेडिकल कैंप भी बनाया जा रहा है. मेडिकल कैंप में विशेषज्ञ डाॅक्टरों के साथ आवश्यक जीवन रक्षक दवाएं मौजूद रहेंगी.
ट्रैिफक हो रहा प्रभावित
विक्टोरिया हाउस के सामने ट्रक से बांस और बल्ली लाने का काम चल रहा है. इसका असर सामान्य यातायात व्यवस्था पर पड़ रहा है. मंचस्थल अभी महानगर का खास वीआइपी स्थल बन गया है, जहां मौका निकाल कर तृणमूल के मंत्री, विधायक, सांसद व जनप्रतिनिधि के अलावा छोटे-बड़े स्तर के सभी नेता पहुंच रहे हैं. बकायदा तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं की यहां ड्यूटी लगायी जा रही है ताकि मंच के निर्माण में किसी भी तरह की कमी नहीं रह जाये. मौके पर मौजूद टेक्निशियन पोल पर माइक बांधने लगे हैं. चूंकि इस बार रिकार्ड संख्या में लोगों के जुटने की संभावना है, लिहाजा काफी दूर-दूर तक माइक लगाये जा रहे हैं. इसके अलावा काॅरपोरेशन व अन्य स्वंयसेवी संस्थाओं की मदद से सभावाले दिन पेयजल का इंतजाम करने के लिए उनसे सहयोग मांगा जा रहा है.