कोलकाता : कोलकाता के प्रिटोरिया स्टरीट के दक्षिणी हिस्से में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की तीसरी मंजिल पर आज आग लग गयी. इस इमारत में बहुत से कार्यालय हैं. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. दमकल विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि लगभग बारह बजे लगी इस आग पर काबू पाने के लिए दस दमकल गाड़ियों को लगाया गया. उन्होंने बताया कि दमकल की गाड़ियों के अलावा कोलकाता पुलिस के आपदा प्रबंधन यूनिट के कुछ दलों को भी मौके पर भेजा गया ताकि इमारत के भीतर फंसे लोगों को बचाया जा सके.
इमारत में ज्यादातर कर्मचारी थे. आग लगने से इमारत में भरे धुएं को निकालने के लिए लोगों ने इमारत में लगे शीशे तोड़ दिये. मौके पर पहुंचे राज्य के अग्निशमन अधिकारी और शहर के मेयर शोभन चटर्जी ने बताया कि इमारत को खाली करा लिया गया ओैर इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. लगभग 10 इंजन की मदद से लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया जा सका.