तीन शीर्ष मोरचा नेताओं पर सीआइडी ने की कार्रवाई, गुरुंग, रोशन गिरि व विनय तमांग के बैंक अकाउंट फ्रीज
कोलकाता: दार्जिलिंग में लगातार बढ़ रही अशांति के बीच गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के तीन शीर्ष नेताओं के बैंक अकाउंट को राज्य पुलिस की सीआइडी शाखा ने फ्रीज कर दिया है. अब मोरचा नेता अपने इन बैंक अकाउंट से कोई भी आर्थिक लेन-देन नहीं कर सकेंगे. मोरचा नेता विमल गुरुंग, रोशन गिरि और विनय तमांग […]
कोलकाता: दार्जिलिंग में लगातार बढ़ रही अशांति के बीच गोरखा जनमुक्ति मोरचा (गोजमुमो) के तीन शीर्ष नेताओं के बैंक अकाउंट को राज्य पुलिस की सीआइडी शाखा ने फ्रीज कर दिया है. अब मोरचा नेता अपने इन बैंक अकाउंट से कोई भी आर्थिक लेन-देन नहीं कर सकेंगे. मोरचा नेता विमल गुरुंग, रोशन गिरि और विनय तमांग के बैंक खाते फ्रीज किये गये हैं.
सीआइडी सूत्रों के मुताबिक, पहाड़ में फैली अशांति को लेकर दार्जिलिंग सदर थाने में 17 जून को तीन प्रमुख मोरचा नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जांच में पाया गया कि विमल गुरुंग के बैंक खाते में पांच जुलाई 2017 तक कुल 10 लाख 58 हजार रुपये जमा हैं, जबकि रोशन गिरि के खाते में एक जुलाई 2017 तक नौ लाख 47 हजार रुपये हैं.
वहीं विनय तमांग के बैंक अकाउंट में पांच जुलाई 2017 तक पांच लाख 40 हजार रुपये जमा थे. कहीं इस रकम का गलत इस्तेमाल न हो, इसलिए तीनों मोरचा नेताओं के बैंक खाते फ्रीज करने का निर्देश दिया गया. इन तीनों नेताओं के नाम पर और कौन-कौन बैंक में अकाउंट हैं, इसका भी पता लगाया जा रहा है. इनके साथ मिलने वाले लोगों व नेताओं की गतिविधियों पर स्थानीय प्रशासन नजर रख रहा है.