सीआइडी ने भाजपा के तीन बड़े नेताओं को भेजा समन

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी काफी तेजी से पांव पसार रही है, इसी बीच प्रदेश भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा, जब सीआइडी ने दो अलग-अलग मामलों में भाजपा के तीन बड़े नेताओं को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए समन जारी किया. सीआइडी ने जलपाईगुड़ी बाल तस्करी मामले में पूछताछ के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 21, 2017 8:54 AM
कोलकाता. पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी काफी तेजी से पांव पसार रही है, इसी बीच प्रदेश भाजपा को उस समय बड़ा झटका लगा, जब सीआइडी ने दो अलग-अलग मामलों में भाजपा के तीन बड़े नेताओं को नोटिस जारी कर पूछताछ के लिए समन जारी किया. सीआइडी ने जलपाईगुड़ी बाल तस्करी मामले में पूछताछ के लिए भाजपा की राज्यसभा सदस्य रूपा गांगुली, पार्टी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और दो अन्य नेताओं को गुरुवार को समन जारी किया.

सीआइडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शिशु तस्करी मामले में कैलाश विजयवर्गीय और रूपा गांगुली तथा दो अन्य को एक नोटिस भेजा गया है. उन्होंने बताया कि कैलाश विजयवर्गीय को 24 जुलाई को सीआइडी कार्यालय में पेश होने के लिए तलब किया गया है.

राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली से पूछताछ करने के लिए सीआइडी उनके घर जायेगी. आगामी 29 जुलाई को सीआइडी की टीम रूपा गांगुली से पूछताछ करने के लिए उनके घर जायेगी. वहीं, उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट इलाके में सामने आये कथित प्रधानमंत्री आवास योजना घोटाले की अपनी जांच के सिलसिले में सीआइडी ने बशीरहाट के पूर्व विधायक व प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य को भी तलब किया है. इस मामले में बुधवार को ही सीआइडी ने स्थानीय भाजपा नेता रंजीत पाल को गिरफ्तार किया है.

गौरतलब है कि जलपाईगुड़ी में नवजात बच्चों की खरीद-फरोख्त और तस्करी मामले में गिरफ्तार विमला आवास कांड की आरोपी चंदना चक्रवर्ती ने बच्चों को बेचने के मामले में भाजपा नेता रूपा गांगुली, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा महिला मोरचा की नेता जूही चौधरी का नाम लिया था. इसके बाद जूही फरार चल रही थी. सीआइडी की टीम ने उसे नेपाल सीमा से एक मार्च को गिरफ्तार किया था. जहां वह साधू का वेश धारण करके एक घर में छिपी थी. विमला शिशु गृह चलानेवाली चंदना चक्रवर्ती घटना के बाद से पुलिस हिरासत में है. उस पर 17 बच्चों को बेचने का आरोप है.

Next Article

Exit mobile version