19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभी तीन-चार दिन तक सराबोर रहेगा दक्षिण बंगाल

कोलकाता: अगले तीन-चार दिन तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, खासकर कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली व पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है. अलीपुर क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक जीके दास ने बताया कि मॉनसून पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों […]

कोलकाता: अगले तीन-चार दिन तक दक्षिण बंगाल में भारी बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, खासकर कोलकाता, हावड़ा, उत्तर व दक्षिण 24 परगना, हुगली व पूर्वी मेदिनीपुर में भारी बारिश हो सकती है.

अलीपुर क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक जीके दास ने बताया कि मॉनसून पश्चिम बंगाल के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों के ऊपर से गुजर रहा है, जिसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर जोरदार बारिश होने का अनुमान है. शनिवार से कोलकाता समेत विभिन्न जिलों में मुसलधार बारिश का सिलसिला शुरू भी हो गया है. जिसके फलस्वरुप कई नदियां उफान पर आ गयी हैं और बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.

मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, पश्चिमी एवं पूर्वी मेदिनीपुर, बीरभूम, पुरुलिया और बांकुड़ा के अनेक स्थानों पर जोरदार बारिश हुई. भारी बारिश के कारण जलभराव की समस्या सामने आयी है. जिला प्रशासन फिलहाल बाढ़ की स्थिति से इनकार कर रहा है. वहीं राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने कहा कि हमने निगरानी के लिये प्रत्येक जिले में दो नियंत्रण कक्ष बनाये हैं. जोरदार बारिश हुई है, लेकिन स्थिति में सुधार आयी है और हमने बांधों से पानी नहीं छोड़ने के निर्देश दिये हैं. दामोदर घाटी निगम के अधिकारियों ने बताया कि मैथन बांध का जलस्तर सामान्य है और यहां से अब पानी छोड़ने की जरूरत नहीं है.

बांध के ऊपरी जलग्रहण इलाकों में ज्यादा बारिश नहीं हुई है. पूर्वी मेदिनीपुर जिला प्रशासन ने मछुआरों के लिये गहरे समुद्र में नहीं जाने की चेतावनी जारी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें