Advertisement
डॉक्टर पर चिकित्सा में लापरवाही का आरोप ऑपरेशन के बाद फूल गया शिशु का पेट
कोलकाता: महानगर के एक नामी निजी अस्पताल के चिकित्सक पर तीन महीने के शिशु के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. पोर्ट इलाके के निवासी व बच्चे के पिता अरसे आजम ने बताया कि अप्रैल महीने में उसके बेटे का जन्म हुआ. जन्म के बाद चिकित्सकों ने कहा कि उसके पेट में कुछ विकार […]
कोलकाता: महानगर के एक नामी निजी अस्पताल के चिकित्सक पर तीन महीने के शिशु के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा है. पोर्ट इलाके के निवासी व बच्चे के पिता अरसे आजम ने बताया कि अप्रैल महीने में उसके बेटे का जन्म हुआ. जन्म के बाद चिकित्सकों ने कहा कि उसके पेट में कुछ विकार है जिसका ऑपरेशन जरूरी है.
ऐसे में बच्चे को उसके अभिभावकों ने निजी अस्पताल में भरती कराया. उसका ऑपरेशन कराया गया. ऑपरेशन में पेशाब के रास्ते को एक चैनल के माध्यम से शरीर के दूसरे हिस्से से बाहर निकाला गया. कथित तौर पर चिकित्सक ने कहा कि कुछ दिनों बाद ऑपरेशन के जरिये चैनल हटा दिया जायेगा और बच्चा स्वाभाविक रूप से शौच कर पायेगा.
अरसे ने बताया कि जुलाई महीने में बच्चे को दोबारा ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भरती कराया गया. आॅपरेशन के चार-पांच दिनों बाद बच्चे का पेट फूलने लगा. चिकित्सक ने बच्चे के फिर से ऑपरेशन करने की बात कही और तीसरा ऑपरेशन 17 जुलाई को हुआ. आॅपरेशन के बाद बच्चे के पेशाब के रास्ते को चैनल के माध्यम से शरीर के दूसरे हिस्से से दोबारा निकाला गया. उसने आरोप लगाया कि इलाज में लापरवाही की वजह से ऐसी नौबत आयी.
बच्चे के अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इस मसले को लेकर उन्हें धमकाया भी गया है. इसके बाद अभिभावकों की ओर से स्थानीय पुलिस में भी शिकायत दर्ज करायी गयी है. उन्होंने अपने बच्चे के सटीक इलाज की व्यवस्था की मांग की है. इस बारे में अस्पताल प्रबंधन से बात करने की कोशिश की गयी लेकिन आधिकारिक रूप से कुछ नहीं बताया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement