आइएएस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर कई आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में शनिवार काे एक विज्ञप्ति जारी की गयी. विज्ञप्ति के अनुसार डब्ल्यूबीआइडीसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शरद कुमार दिवेदी को दक्षिण दिनाजपुर जिले का डीएम बनाया गया है. जबकि अंतरराज्यीय डेपूटेशन से वापस लौटे आइएएस अधिकारी कंवलजीत सिंह चीमा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2017 10:58 AM
कोलकाता: राज्य सरकार ने एक बार फिर कई आइएएस अधिकारियों का तबादला किया है. इस संबंध में शनिवार काे एक विज्ञप्ति जारी की गयी.
विज्ञप्ति के अनुसार डब्ल्यूबीआइडीसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर शरद कुमार दिवेदी को दक्षिण दिनाजपुर जिले का डीएम बनाया गया है. जबकि अंतरराज्यीय डेपूटेशन से वापस लौटे आइएएस अधिकारी कंवलजीत सिंह चीमा को वेस्ट बंगाल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन का एमडी व खाद्य व आपूर्ति विभाग का एक्स-ऑफिसियो सेक्रेटरी नियुक्त किया गया है. अब तक दक्षिण दिनाजपुर जिले की डीएम की जिम्मेदारी निभा रहे संजय बसु को डब्ल्यूबीआइडीसी के एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर भेज दिया गया है. प्लानिंग, स्टेटिस्टिक्स व प्रोग्राम मॉनिटरिंग विभाग की संयुक्त सचिव स्मिता पांडेय अब उपभोक्ता मामलों के विभाग की संयुक्त सचिव के रूप में काम करेंगी.
एटीआइ में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड‍्यूटी रहे पुनीत यादव अब एटीआइ के एडिश्नल डायरेक्टर जनकल की जिम्मेदारी निभायेंगे.
कृषि विपणन विभाग के सचिव राजेश कुमार सिन्हा को श्रम विभाग के सचिव की अतिरिक्ति जिम्मेदारी भी सौंप दी गयी है. उनके पास पहले से ही जन शिक्षा विस्तार व लायब्रेरी सर्विस विभाग के सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रधान सचिव इंदेवर पांडेय अब नयी दिल्ली में राज्य उद्योग विभाग के सलाहकार की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी निभायेंगे. इनके पास भी पहले से डब्लूबीएचडीसी के एमडी व नयी दिल्ली में पश्चिम बंगाल के प्रिंसिपल रेसिडेंट कमिश्नर की अतिरिक्त जिम्मेदारी थी. विज्ञप्ति के अनुसार एटीआइ की एडिश्नल डायरेक्टर जनरल कृष्णा गुप्ता को नयी दिल्ली में पश्चिम बंगाल का प्रिंसिपहल रेसिडेंट कमिश्नर नियुक्त किया गया है. वहीं, श्रम विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव गोपाल कृष्णा को एटीआइ का डायरेक्टर जनरल बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version