एनएचपीसी गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटक चोरी
दार्जिलिंग. पहाड़ पर एनएचपीसी के गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटकों की चोरी होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इनदिनों गोरखालैंड आंदोलन चरम पर है. हर दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं. पहाड़ पर सरकारी कार्यालय जलाये जा रहे है. ऐसी परिस्थित में एनएचपीसी गोदाम से विस्फोटक चोरी […]
दार्जिलिंग. पहाड़ पर एनएचपीसी के गोदाम से भारी मात्रा में विस्फोटकों की चोरी होने से पुलिस प्रशासन में खलबली मची हुई है. दार्जिलिंग पर्वतीय क्षेत्र में इनदिनों गोरखालैंड आंदोलन चरम पर है. हर दिन हिंसक घटनाएं हो रही हैं. पहाड़ पर सरकारी कार्यालय जलाये जा रहे है. ऐसी परिस्थित में एनएचपीसी गोदाम से विस्फोटक चोरी होने की घटना ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है. पुलिस को शक है कि इस घटना में गोरखालैंड समर्थकों का हाथ हो सकता है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चोरी यह घटना गुरुवार रात को ही घटी है. थाने में मामला दर्ज होने के बाद शनिवार को यह बात सार्वजनिक हुई. पुलिस ने बताया है कि एनएचपीसी से 480 ज िलेटीन सटिक चोरी हुए हैं. इनका इस्तेमाल पहाड़ पर पत्थर तोड़ने के लिए विस्फोटक के रूप में होता है. घटना की जानकारी जैसे ही एनएचपीसी अधिकारियों को मिली उनके भी हाथ-पांव फूल गये. उसके बाद पुल बाजार थाने म्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसको लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पहाड़ पर विभिन्न स्थानों पर पुलिस ने छापामारी अभियान शुरू कर दिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है. इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह काफी गंभीर घटना है.
पुलिस की एक टीम जांच के लिए भेजी भी गयी है, जहां से चोरी की यह घटना घटी है. दूसरी तरफ गोरखालैंड समर्थकों के सिलीगुड़ी तथा इसके आसपास के इलाकों में सक्रिय होने की घटना के बाद यहां की सुरक्षा भी बढ़ा दी गयी है. पिछले कुछ दिनों से गोरखालैंड समर्थक सिलीगुड़ी से लगे मिलनमोड़, सालबाड़ी, सालुगाड़ा आदि इलाकों में रैली निकाल रहे हैं.
शुक्रवार को सेवक के दस माइल इलाके में भी रैली निकाली गयी. ये लोग सिलीगुड़ी की ओर कूच करना चाह रहे थे. पुलिस ने बड़ी कोशिश के बाद आंदोलनकारियों को खदेड़ा. गोरखालैंड समर्थक सिलीगुड़ी शहर में आकर कहीं कोई गड़बड़ी ना करें, इसके लिए पुलिस ने यहां कई एहतियाती कदम उठाये हैं. सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर पुलिस नाका चेकिंग कर रही है. पुलिस कमिश्नर नीरज सिंह का कहना है कि शहर में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी ना हो इसके लिए कड़ी निगरानी बरती जा रही है.