बारुईपुर की घटना
कोलकाता : हेडफोन को लेकर अपने छोटे भाई से झगड़े के बाद 19 वर्षीया बहन ने आत्महत्या कर ली है. यह घटना दक्षिण 24 परगना के बारूईपुर में घटी है. बहन का पार्थिव शरीर शयनकक्ष में फंदे से झूलता हुआ मिला.
पुलिस के अनुसार, कॉलेज में पढ़ने वाली किशोरी की अपने छोटे भाई से हेडफोन को लेकर झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद काफी क्षुब्ध थी. पुलिस अधिकारी का कहना है कि अभी तक भाई से कोई पूछताछ नहीं की गयी है, क्योंकि अभी तक किसी ने इस बाबत कोई भी शिकायत दर्ज नहीं की है.
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को जलपाईगुड़ी में टेलीविजन देखने को लेकर अपने छोटे भाई से झगड़े के बाद अभिभावक से डांट खाने के बाद किशोरी ने आत्महत्या कर ली थी. एक सप्ताह के अंदर दूसरी इस तरह की घटना घटी है.