ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार
कोलकाता : फरजी विज्ञापन के जरिये फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सोमनाथ चक्रवर्ती (24) और अतनु बारूई (29) बताये गये हैं. दोनों दमदम इलाके के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि अर्पिता चटर्जी नामक युवती […]
कोलकाता : फरजी विज्ञापन के जरिये फ्लैट दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में दो लोगों को कोलकाता पुलिस की गुप्तचर शाखा ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम सोमनाथ चक्रवर्ती (24) और अतनु बारूई (29) बताये गये हैं. दोनों दमदम इलाके के निवासी हैं. पुलिस ने बताया कि अर्पिता चटर्जी नामक युवती ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी थी.
शिकायत में आरोप लगाया कि फ्लैट दिलाने के नाम पर रजिस्ट्रेशन फी के नाम पर आरोपियों ने उनसे रुपये ठगे. सोमनाथ रैकेट का मास्टरमाइंड बताया गया है.
आरोप के अनुसार, वह फरजी विज्ञापन देकर लोगों को झांसे में लेता था, जबकि अतनु चोरी के मोबाइल फोन व सिम कार्ड की व्यवस्था करता था, ताकि विज्ञापन में उक्त मोबाइल फोन उपयोग में लाया जा सके. आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन, 12 सिम कार्ड, चार मेमोरी कार्ड, दो एटीएम कार्ड और कई बैंकों के पासबुक जब्त किये गये हैं. आरोपियों को अदालत में पेश करने पर उन्हें 29 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.
