नैहाटी जूट मिल बंद, तीन हजार श्रमिक बेरोजगार

श्रमिकों ने किया प्रदर्शन कोलकाता : वेतन वृद्धि के लिए श्रमिकों के विरोध को देखते हुए नैहाटी जूट मिल प्रबंधन ने रविवार को मिल में कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. इससे तीन हजार से ज्यादा श्रमिक बेकार हो गये. मिल बंद करने के खिलाफ श्रमिकों ने सुबह प्रदर्शन किया. क्या है मामला : जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2017 9:19 AM
श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
कोलकाता : वेतन वृद्धि के लिए श्रमिकों के विरोध को देखते हुए नैहाटी जूट मिल प्रबंधन ने रविवार को मिल में कार्य स्थगन का नोटिस लगा दिया. इससे तीन हजार से ज्यादा श्रमिक बेकार हो गये. मिल बंद करने के खिलाफ श्रमिकों ने सुबह प्रदर्शन किया.
क्या है मामला : जानकारी के अनुसार, मिल में 157 रुपये की दैनिक मजदूरी पर अस्थायी श्रमिक काम करते हैं. स्थायी श्रमिकों को पीएफ और ग्रेच्यूटी मिला कर 316 रुपये मजदूरी दी जाती है़
गत दो जून को मिल में यूनियन का चुनाव था. इसमें स्थायी श्रमिकों की वेतन वृद्धि एवं अस्थायी श्रमिकों के बकाया पीएफ, ग्रेच्यूटी का शीघ्र भुगतान करना मुख्य मुद्दा था. लेकिन चुनाव बाद मिल के किसी संगठन द्वारा इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया गया. इस मुद्दे को लेकर विगत तीन चार दिनों से अस्थायी श्रमिक मिल अधिकारियों एवं श्रमिक संगठनों के बीच बातचीत हुई. लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकला.
इससे नाराज अस्थायी श्रमिकों द्वारा शनिवार को काम बंद करने की घोषणा की गयी़ सूत्रों के अनुसार मिल में अस्थायी श्रमिकों के काम पर नहीं आने से उत्पादन पर प्रभाव पड़ा. इसे लेकर मिल प्रबंधन की ओर से श्रमिकों को काम पर वापस आने का अनुरोध किया गया. लेकिन श्रमिक अपनी मांग पर अड़े रहे. इससे नाराज प्रबंधन ने कार्य स्थगन का नोटिस चस्पा दिया.

Next Article

Exit mobile version