कोलकाता : महानगर के मध्य में स्थित लगभग एक सदी पुरानी इमारत का एक हिस्सा आज दोपहर ढह गया. इसमें दो लोगों की मौत हो गयी है. मृतक का नाम हिमाद्री पहाड़ी (32) तथा हंस साव है. हंस साव इमारत का निवासी था तथा वह उच्च माध्यमिक का छात्र था, जबकि हिमाद्री पहाड़ी इस इमारत में काम के सिलसिले में आया था.
अभी भी इमारत में बचाव का काम चल रहा है. कई लोगों के फंसे होने का अंदेशा है. कोलकाता नगर निगम के मेयर शोभन चटर्जी ने घटना स्थल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. श्री चटर्जी ने कहा कि इमारत बहुत ही जर्जर हालत में है. बचाव कार्य चल रहा है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि तालताला क्षेत्र के अंतर्गत 10 मिरर स्ट्रीट पर दोपहर करीब 12 बजकर 45 मिनट पर इमारत का एक हिस्सा ढह गया. यहां के निवासी जैसे तैसे निकलने में सफल रहे. उन्होंने बताया कि दो दमकल गाड़ियां, आपदा प्रबंधन इकाइयां एवं स्थानीय पुलिस के साथ दमकल विभाग की एक बड़ी टीम तलाशी एवं बचाव अभियान चला रही है. अभी भी बचाव कार्य जारी है.