ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को दिया बंगाल से राज्यसभा चुनाव लड़ने का निमंत्रण
कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल से […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री व तृणमूल नेत्री ममता बनर्जी ने मीरा कुमार को पश्चिम बंगाल से राज्यसभा का चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है. मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ हुई बैठक की समाप्ति के बाद मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में सुश्री बनर्जी ने कहा कि बंगाल से राज्यसभा की छह सीटों के लिए चुनाव होने वाला है.
ममता ने कहा कि हम लोग पांच सीट तो जीत लेंगे. छठे सीट के लिए माकपा और कांग्रेस के बीच बातचीत चल रही है. यह उनका मामला है. पर अगर मीरा कुमार चुनाव लड़तीं तो सबसे बेहतर होता. उस स्थिति में वह सभी के समर्थन से आसानी से कामयाब हो जातीं.
गौरतलब है कि लोकसभा की पूर्व स्पीकर व कांग्रेस की वरिष्ठ नेता मीरा कुमार को विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव में मैदान में उतारा था, जहां उन्हें एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था. राष्ट्रपति चुनाव में मीरा कुमार को सबसे अधिक वोट पश्चिम बंगाल से ही मिले थे. ममता बनर्जी ने न केवल खुल कर उनका समर्थन किया था, बल्कि अन्य दलों को भी उनके पक्ष में लाने के लिए काफी मेहनत की थी.
अब वह मीरा कुमार को बंगाल से राज्यसभा भेजना चाहती हैं. अपने इस कदम के द्वारा जहां एक ओर वह आगामी लोकसभा चुनाव मे कांग्रेस के साथ गठबंधन की संभावना को खुला रखना चाहती हैं, वहीं अपने इस मास्टर स्ट्रोक के द्वारा वामदलों को बैकफुट पर ढकेल देना चाहती हैं.