15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग मुद्दे पर प्रधानमंत्री और ममता बनर्जी ने की चर्चा

कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी बीते 21 जुलाई को शहीद दिवस मंच से ‘भाजपा भारत छोड़ाे’ का नारा दे चुकी हैं. सुश्री बनर्जी का दावा है कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा. नरेंद्र मोदी बनाम ममता बनर्जी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई के दरम्यान जब […]

कोलकाता : मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी बीते 21 जुलाई को शहीद दिवस मंच से ‘भाजपा भारत छोड़ाे’ का नारा दे चुकी हैं. सुश्री बनर्जी का दावा है कि 2019 के आम चुनाव में भाजपा का सफाया हो जायेगा.
नरेंद्र मोदी बनाम ममता बनर्जी के बीच चल रही राजनीतिक लड़ाई के दरम्यान जब मंगलवार को दोनों नेताआें का आमना-सामना हुआ तो सारी कड़वाहट दरकिनार कर वे न सिर्फ एक-दूसरे से मिले बल्कि कुछ देर तक बातचीत भी की. मौका था राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह का. इस समारोह में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निर्धारित समय से आधे घंटे पहले ही राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल पहुंच गयी थीं. जब प्रधानमंत्री मोदी ने सेंट्रल हॉल में प्रवेश किया तो वहां मुख्यमंत्री को बैठा देख उनका अभिवादन किया आैर उन्हें अपनी तरफ बुलाया. ममता बनर्जी भी अपनी सीट से उठ कर उनकी तरफ बढ़ गयीं. दोनों के बीच सेंट्रल हॉल में ही कई मिनट तक बातचीत हुई.
सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से दार्जिलिंग मुद्दे पर बात की आैर उन्होंने राज्य में बाढ़ की स्थिति से भी अवगत कराया. जानकारी के मुताबिक, प्रधानमंत्री ने सीएम को गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिलने के लिए कहा. प्रधानमंत्री के इस परामर्श के बाद मुख्यमंत्री दफ्तर से फौरन राजनाथ सिंह को फोन कर मिलने का समय लिया गया. बाद में ममता राजनाथ सिंह से उनके आवास पर जा कर मुलाकात की.
उन्होंने अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पहाड़ पर गोरखा जनमुक्ति मोरचा के आंदोलन और वहां मौजूदा हालात के बारे में राजनाथ सिंह को विस्तार से जानकारी दी. उनके बीच एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत हुई. बताया जाता है कि सीएम ने पहाड़ की स्थिति के साथ राज्य में बाढ़ के हालात के बारे में गृहमंत्री को जानकारी दी.
क्या कहा सीएम ने: बैठक के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुश्री बनर्जी ने कहा: हम लोगों के बीच राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, पर केंद्र आैर राज्य के संपर्क के आधार पर हम सबकी एक जिम्मेदारी है.
गृहमंत्री के साथ बातचीत काफी अच्छी रही. राज्य की आेर से जितनी जानकारी देनी चाहिए थी, वह जानकारी उनको दे दी गयी. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बार देश में अधिक बारिश हो रही है. अभी अगस्त का महीना बाकी है. देश के कई राज्य अत्यधिक बारिश से प्रभावित हैं. मैंने उनसे (राजनाथ) कहा है कि वह डीवीसी से यह अनुरोध करें कि जल्दी-जल्दी आैर जानकारी दिये बगैर पानी न छोड़ा जाये.
बाढ़ की स्थिति को देखने के लिए केंद्रीय टीम भेजे जाने की संभावना के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल से अधिक गुजरात में बाढ़ का प्रकोप है. वहां कई लोगों की मौत हो चुकी है. हमारा मानना है कि जहां स्थिति अधिक खराब है, वहां पहले टीम भेजनी चाहिए. अभी तो हम लोग बंगाल को संभाल लेंगे.
अगर बाढ़ की स्थिति भयावह हुई तब देखा जायेगा. उन्होंने बताया कि गृहमंत्री ने इस बारे में उन्हें एक विस्तृत रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
हम लोग जल्द ही रिपोर्ट उन्हें दे देंगे. पहाड़ के मुद्दे पर हुई बातचीत का ब्योरा देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के साथ गोरखालैंड के मुद्दे पर नहीं, दार्जिलिंग के मुद्दे पर बात हुई है. वहां की स्थिति के बारे में उन्हें विस्तार से जानकारी दे गयी है. सुश्री बनर्जी ने कहा कि राजनाथ सिंह के साथ उनका संपर्क बहुत पुराना है. वह अच्छे व सकारात्मक इंसान हैं.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री के साथ हुई यह बैठक उनके शिडयूल में शामिल नहीं था. मंगलवार को राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने ही उन्हें राजनाथ सिंह से मिलने का परामर्श दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें