अभिनेत्री सोनिका की सड़क हादसे में मौत का मामला, विक्रम को सशर्त जमानत

कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में गैरइरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता विक्रम चट्टोपाध्याय को अदालत ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया है. बुधवार को अलीपुर कोर्ट में चली लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा करने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2017 9:31 AM
कोलकाता : टॉलीवुड अभिनेत्री सोनिका सिंह चौहान की सड़क दुर्घटना में गैरइरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार अभिनेता विक्रम चट्टोपाध्याय को अदालत ने सशर्त जमानत पर रिहा कर दिया है. बुधवार को अलीपुर कोर्ट में चली लंबी सुनवाई के बाद अदालत ने 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर सशर्त जमानत पर उन्हें रिहा करने का निर्देश दिया.
गुरुवार को उनके जेल से रिहा होने की संभावना है. टॉलीगंज थाने में इस मामले के जांच अधिकारी से बिना अनुमति लिये वह कोलकाता से बाहर नहीं जा सकेंगे. यही नहीं उनका पासपोर्ट भी मामला चलने तक थाने में जमा रहेगा. इसके अलावा जब भी इस मामले की सुनवाई होगी, तब-तब उन्हें अदालत व थाने में हाजिर होना पड़ेगा.
अदालत सूत्रों के मुताबिक, इसके पहले सरकारी पक्ष की तरफ से विक्रम को जेल हिरासत में रख कर सुनवाई शुरू करने का अदालत में आवेदन किया गया था.
सरकारी पक्ष ने कहा कि विक्रम के मामले में अदालत की इजाजत पर नयी धारा जोड़ने के बाद से विक्रम पुलिस की जांच में मदद नहीं कर रहे हैं. वह अब तक अपना फोन भी जमा नहीं किये हैं. हर बार बयान बदल रहे हैं.
पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि विक्रम ने कार में शराब भी पी थी. इसके कारण उसे जेल हिरासत में रख कर मामले की सुनवाई शुरू की जाये.
वहीं बचाव पक्ष के वकीलों ने कहा कि विक्रम को लेकर पुलिस की तरफ से पेश की गयी चार्जशीट में कई खामियां हैं. पुलिस कह रही है कि गाड़ी के अंदर भी उसने शराब पी थी, लेकिन सिजर लिस्ट में सिर्फ कार के अंदर से पानी की बोतलें ही मिलने की बात पुलिस ने लिखी है.
इन सभी खामियों को देखते हुए विक्रम को जमानत पर रिहा किया जाये. उनके मुवक्कित अब तक पुलिस से नहीं भागे हैं, आगे भी पुलिस की जांच में मदद करेंगे. अदालत ने दोनों पक्ष की बातों को सुनने के बाद विक्रम को सशर्त जमानत पर रिहा करने का निर्देश दिया.

Next Article

Exit mobile version