गोजमुमो को सरकार पर भरोसा, सही समय पर सही कदम उठायेगा केंद्र : ज्योति राई

दार्जिलिंग. गोरखालैंड को लेकर केंद्र सरकार सही समय पर सही कदम उठायेगी. यह उम्मीद गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई ने जतायी है. उन्होंने कहा कि गोजमुमो एनडीए का घटक दल है इसलिए केंद्र सरकार उसकी मांग पर ध्यान देगी. हमें केंद्र पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनसीपी जैसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2017 8:30 AM
दार्जिलिंग. गोरखालैंड को लेकर केंद्र सरकार सही समय पर सही कदम उठायेगी. यह उम्मीद गोजमुमो के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई ने जतायी है. उन्होंने कहा कि गोजमुमो एनडीए का घटक दल है इसलिए केंद्र सरकार उसकी मांग पर ध्यान देगी. हमें केंद्र पर पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर एनसीपी जैसे कुछ विपक्षी दलों का साथ मिल रहा है. उनके नेतृत्व से दिल्ली में बात की जा रही है. हमें उम्मीद है कि अगर केंद्र सरकार गोरखालैंड पर राज्यसभा में विधेयक लाती है. तो विपक्ष का साथ मिलेगा.
गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की बैठक आज
गोजमुमो केंद्रीय कमेटी की बैठक शनिवार को पातलेबास स्थित मोरचा कार्यालय में होगी. यह जानकारी मोरचा के केंद्रीय सहसचिव ज्योति कुमार राई ने दी. सुबह 11 बजे शुरू होनेवाली बैठक की अध्यक्षता पार्टी प्रमुख विमल गुरूंग खुद करेंगे. बैठक में गोरखालैंड आंदोलन और बेमियादी बंद को लेकर चर्चा होगी.
गोरखालैंड के समर्थन में निकली रैली
शुक्रवार को भी दार्जिलिंग शहर में अलग राज्य गोरखालैंड के गठन की मांग को लेकर रैली निकली. रेलवे स्टेशन से निकाली गयी रैली ने शहर का परिभ्रमण कर चौक बाजार पहुंची और पथसभा में बदल गयी. रैली में मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष आरपी वाइबा, विधायक अमर सिंह राई व कई अन्य नेता उपस्थित थे.
गोरखालैंड से कम पर कोई समझौता न हो : एनसीपी
अलग राज्य गोरखालैंड से कम पर कोई समझौता नहीं करना चाहिए. यह कहना है एनसीपी के दार्जिलिंग जिला अध्यक्ष फैजल अहमद का. शुक्रवार को दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में फैजल ने बताया कि सुबह उन्होंने मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग से मुलाकात की है. उन्होंने श्री गुरूंग को एनसीपी के अलग गोरखालैंड राज्य के पक्ष में होने की जानकारी दी. साथ ही अलग राज्य के अलावा किसी भी व्यवस्था पर समझौता नहीं करने की अपील की. उन्होंने केंद्र सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए कहा कि भाजपा अपने चुनावी वादे से मुकर रही है. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड विधेयक आने पर संसद में एनसीपी उसका समर्थन करेगी.
अनशन समाप्त करने के लिए डीएम ने लिखा पत्र
जिला अधिकारी जयसी दासगुप्त ने अनशनकारियों का अनशन खत्म कराने की अपील करते हुए दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई और कर्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा को पत्र भेजा है. गत 21 जुलाई से गोरखालैंड की मांग को लेकर गोजयुमो के तीन कार्यकर्ता आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. अनशनकारियों की स्वास्थ्य जांच करनेवाली मेडिकल टीम ने अनशनकारियों की अवस्था गंभीर बताते हुए उन्हें अस्पताल में भरती कराने की सलाह दी है.