पत्नी की हत्या के आरोप में गिरफ्तार
कोलकाता़: घरवालों की मरजी के खिलाफ शादी करने के सात महीने बाद ही एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इसका आरोप उसके पति पर ही लगा है. उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया़ मृतका का नाम मधुमिता विश्वास (18) है. यह घटना गुरुवार रात उत्तर 24 परगना जिले के […]
कोलकाता़: घरवालों की मरजी के खिलाफ शादी करने के सात महीने बाद ही एक विवाहिता की हत्या कर दी गयी. इसका आरोप उसके पति पर ही लगा है. उसका शव उसके कमरे में फंदे से लटकता हुआ पाया गया़ मृतका का नाम मधुमिता विश्वास (18) है. यह घटना गुरुवार रात उत्तर 24 परगना जिले के नैहाटी थाना क्षेत्रा के दक्षिण प्रसाद नगर में घटी़ युवती के पिता ने उसके पति अभिजीत के खिलाफ नैहाटी थाना में हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने शिकायत के आधार पर अभिजीत काे गिरफ्तार कर लिया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार नैहाटी के दक्षिण प्रसाद नगर निवासी मधुमिता ने घरवालों की मरजी के खिलाफ नैहाटी के रेल कॉलोनी निवासी अभिजीत (22) नामक युवक से प्रेम विवाह कर लिया. आरोप है कि शादी के कुछ महीने के बाद से उसे शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने के लगा़ दो माह पहले अभिजीत ने मधुमिता को अपने पिता से रुपये मांग कर लाने को कहा.
इसके अलवा उसे रोज प्रताड़ित किया जाता था. गुरुवार रात उसके पिता को फोन कर बताया गया कि उसकी बेटी की हालत काफी खराब है़ खबर मिलते ही वे बेटी के ससुराल पहुंचे और पाया कि उसका शव फंखे से लटका हुआ है. उसे तत्काल नैहाटी स्टेट जनरल अस्तपाल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया़ पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है़ मधुमिता के पिता का आरोप है कि उसकी हत्या कर उसके शव को लटका दिया गया है.