छात्र के साथ ज्यादती के दो मामले, चंडीपुर में स्कूल में बांध कर रखा गया छात्र मुक्त कराया गया
हल्दिया. स्कूल की छुट्टी के बाद भी क्लास रूम में हाथ-पैर व मुंह बांध कर रखी हालत में सातवीं कक्षा के एक विद्यार्थी को मुक्त कराया गया. एक अन्य घटना में स्कूल के प्रधान शिक्षक की पिटाई से दसवीं का एक छात्र अस्पताल में भरती हो गया. पूर्व मेदिनीपुर के चंडीपुर व एगरा में इन […]
शुक्रवार शाम को चंडीपुर के चौखाली हाई स्कूल की तीसरी मंजिल के खाली क्लासरूम में हाथ-पैर व मुंह बांध कर रखे हालत में स्कूल के ही सातवीं के 12 वर्षीय एक छात्र को मुक्त कराया गया. इसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भरती किया गया है. शुक्रवार को चार बजे स्कूल की छुट्टी होने के बाद भी जब उक्त छात्र घर नहीं पहुंचा तो उसके पिता दुलाल माइती व अन्य परिजन उसे खोजने स्कूल गये. शाम छह बजे भी नौवीं कक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए उस वक्त स्कूल में दो शिक्षक व चतुर्थ श्रेणी के कुछ कर्मचारी थे.
स्कूल के साइकिल स्टैंड में उक्त छात्र की साइकिल देखकर परिजनों ने राहत की सांस ली. बावजूद उसका पता नहीं चला. काफी खोजबीन के बाद तीसरी मंजिल के एक खाली क्लासरूम में उसे हाथ-पैर व मुंह बंधी हालत में पाया गया. इससे इलाके में तनाव फैल गया. स्कूल के बाहर भीड़ जमनी शुरू हो गयी. दोनों शिक्षक व स्कूल के अन्य कर्मचारियों को लोगों ने रोक कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. खबर पाकर चंडीपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. स्कूल परिचालन समिति के सचिव चंडीपुर के विधायक अमीय भट्टाचार्य भी मौके पर पहुंचे. उन्हें भी घेरकर विरोध प्रदर्शन किया गया. रात 11 बजे तक यह विरोध चला. बाद में जांच का आश्वासन देने और सोमवार को इस बाबत पीड़ित अभिभावकों के साथ बैठक करने का वादा करने के बाद स्थिति सामान्य हुई.
घटना गुरुवार की है. शुक्रवार रात को एगरा-2 ब्लॉक के बीडीओ, पुलिस व विद्यालय परिदर्शक के पास इस संबंध में पीड़ित छात्र के पिता ने शिकायत की. प्राप्त जानकारी के मुताबिक स्कूल में तीसरी क्लास के बाद दोस्तों के साथ पीड़ित छात्र बाहर निकला था. कुछ छात्राएं भी बाहर निकली थी. अगली क्लास के लिए शिक्षक को आता देखकर सभी विद्यार्थी एकसाथ क्लास में दाखिल होने की कोशिश करने लगे. उसवक्त एक छात्रा के साथ पीड़ित छात्र का धक्का लगा. इसके बाद अन्य विद्यार्थियों ने इस घटना को लेकर मजाक करना शुरू कर दिया. जब प्रधान शिक्षक स्वपन माइती को इसका पता चला तो आरोप है कि पीड़ित छात्र को ऑफिस में बुलाकर उसे बुरी तरह पीटा. आरोप है कि उसके साथ गालीगलौज भी की गई. घर आकर पीड़ित छात्र बीमार हो गया. उसे बेता महेश्वरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती किया गया. शुक्रवार को उसे एगरा महकमा अस्पताल में भरती किया गया. हालांकि इस संबंध में प्रधान शिक्षक ने कुछ भी कहने से इनकार किया.