नगरपालिका एवं प्रशासन सूत्रों के मुताबिक गोलापट्टी रिहायशी इलाका है. इस इलाके में तीनमुखी सड़क है. इधर,जांच टीम के एक अधिकारी ने बताया कि किशोर संघ द्वारा की जा रही पूजा तैयारियों की जांच की गयी. संलग्न सड़क से एंबुलेंस व दमकल की गाड़ी पहुंचेगी या नहीं इसकी जांच की गई.
Advertisement
मालदा में बनेगी 51 फीट की दुर्गा प्रतिमा
मालदा: इस वर्ष मालदा शहर के गोलापट्टी किशोर संघ सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी में उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी 51 फीट की दुर्गा प्रतिमा बनने जा रही है. पूजा के दो महीने पहले से ही इसका प्रचार शुरू किया गया है. क्लब में इतने बड़े ढांचा का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह जिला पुलिस प्रशासन […]
मालदा: इस वर्ष मालदा शहर के गोलापट्टी किशोर संघ सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी में उत्तर बंगाल की सबसे बड़ी 51 फीट की दुर्गा प्रतिमा बनने जा रही है. पूजा के दो महीने पहले से ही इसका प्रचार शुरू किया गया है. क्लब में इतने बड़े ढांचा का जायजा लेने के लिए शनिवार सुबह जिला पुलिस प्रशासन के अधिकारी गए. क्षेत्र में जिला पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों की भीड़ एवं कौतूहल से घर-घर से आमलोग बाहर निकलकर आए. जांच अधिकारियों ने सड़क प्रतिमा रखने की जगह का जायजा लिया. इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्णब घोष, डीएसपी दिलीप हाजरा, इंग्लिशबाजार थाना के आईसी पूर्णेंदु कुंडू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि 2015 में कोलकाता के देशप्रिय पार्क में सौ फीट की दुर्गा प्रतिमा को लेकर विवाद हुआ था, स्थिति को संभाल नहीं पाने से प्रशासन ने पूजा कमेटी को नोटिस भी दिया था. अब मालदा के इंगलिशबाजार नगरपालिका के दस नंबर वार्ड के गोलापट्टी इलाके में किशोर संघ की 51फीट की दुर्गा प्रतिमा को लेकर विवाद शुरू हो गया है. किशोर संघ के दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव अरूनेद्र नारायण चौधरी ने बताया कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी जांच के लिए क्यों पहुंचे इस संबंध में कुछ नहीं बता सकते. हालांकि इनलोगो ने पूजा कमेटी की जगह का निरीक्षण कर संतोष व्यक्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement