सीएनएमसी अस्पताल में आग

कोलकाता. बेनियापुकुर थाना क्षेत्र स्थित चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आग लगनेे से अफरातफरी मच गयी. घटना शनिवार को दोपहर करीब 12.05 बजे अस्पताल के पांचवें तल्ले स्थित प्रसूति विभाग में लगी. घटना के बाद मरीज और उनके परिजन काफी आतंकित हो गये. अफरातफरी में लोग नवजात शिशुओं और महिलाओं को लेकर अस्पताल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 10:08 AM

कोलकाता. बेनियापुकुर थाना क्षेत्र स्थित चितरंजन नेशनल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में आग लगनेे से अफरातफरी मच गयी. घटना शनिवार को दोपहर करीब 12.05 बजे अस्पताल के पांचवें तल्ले स्थित प्रसूति विभाग में लगी. घटना के बाद मरीज और उनके परिजन काफी आतंकित हो गये. अफरातफरी में लोग नवजात शिशुओं और महिलाओं को लेकर अस्पताल से बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. सूचना मिलते ही दमकल विभाग के चार इंजन मौके पर पहुंचे. इधर, स्थानीय पुलिस और सीइएससीकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे. पांचवें तल्ले पर बिजली आपूर्ति बंद कर दिये जाने की वजह से माहौल और बिगड़ गया था.

मरीज के परिजनों के अनुसार धुएं की गुबार की वजह से उन्हें कुछ दिखायी नहीं दे रहा था. वे अस्पताल मेें भरती अपने परिवार के सदस्य को सुरक्षित बाहर निकालना चाह रहे थे. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दमकल विभाग के इंजन पहुंचने से पहले ही आग नियंत्रित कर ली गयी थी. आग नियंत्रण करने में अस्पतालकर्मियों का पूर्ण सहयोग मिला. घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है.

अस्पताल के प्रवक्ता ने बताया कि अग्निकांड के बाद मरीजों को उनके संबंधित वार्ड में दोबारा भेज दिया गया. आग लगने की वजह की जांच हो रही है

Next Article

Exit mobile version