कोलकाता में छिनताई करते दबोचे गये बिहार के दो युवक

कोलकाता : बिहार से कोलकाता में आकर रिवाॅल्वर दिखाकर सुनसान सड़कों पर अकेले चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे छिनताई करने वाले दो युवकों को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम देब मल्लिक (19) और मोहम्मद जफर इमाम (18) है. दोनों बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2017 10:34 PM

कोलकाता : बिहार से कोलकाता में आकर रिवाॅल्वर दिखाकर सुनसान सड़कों पर अकेले चलने वाले लोगों को अपना शिकार बनाकर उनसे छिनताई करने वाले दो युवकों को नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम देब मल्लिक (19) और मोहम्मद जफर इमाम (18) है. दोनों बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले हैं.

वारदात के दौरान इस्तेमाल रिवॉल्वर को भी पुलिस ने इनके पास से जब्त कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों को अदालत में पेश करने पर दोनों को पांच अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक पूछताछ में दोनों ने बताया कि वह बिहार से हावड़ा में आकर किराये के एक मकान में रहते थे. वहां से समय-समय पर हावड़ा व कोलकाता में सड़क पर अकेले लोगों को शिकार बनाकर सोने की चेन व मोबाइल ले भागते थे.

कोलकाता के कई थानों में दोनों के खिलाफ छिनताई के मामले दर्ज हैं. छीने गये मोबाइल को बिहार ले जाकर बेच देते थे. जबकि कुछ चेन को कोलकाता में ही बेच दिया करते थे. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी अब तक कितनी घटनाओं को अबतक अंजाम दे चुके हैं. पुलिस हिरासत में लेने के बाद अब इनसे इस बारे में पूछताछ हो रही है.