उनके बच्चे संपत्ति के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. इसलिए भविष्य की बात सोचकर उन्होंने शादी करने का फैसला लिया है. लेकिन शादी में उनके संतानें बाधा बन रही हैं. इसलिए अदालत की अनुमति के लिए उन्होंने अनुरोध किया है.
Advertisement
लेटेस्ट वीडियो
पढ़ें, आखिर 88 साल की उम्र में यह वृद्ध क्यों करना चाहता है शादी
Advertisement

कोलकाता: 88 वर्ष की उम्र में शादी करने के लिए एक वृद्ध ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का नाम अनिल कुमार पॉल है. सोमवार को न्यायाधीश जयमाल्य बागची की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील विश्वद्वीप सरदार ने अदालत को बताया कि हुगली जिला अदालत में पेशे से […]

ऑडियो सुनें
Advertisement
कोलकाता: 88 वर्ष की उम्र में शादी करने के लिए एक वृद्ध ने कलकत्ता हाइकोर्ट में याचिका दायर की है. याचिकाकर्ता का नाम अनिल कुमार पॉल है. सोमवार को न्यायाधीश जयमाल्य बागची की अदालत में मामले की सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता के वकील विश्वद्वीप सरदार ने अदालत को बताया कि हुगली जिला अदालत में पेशे से वकील अनिल कुमार पॉल के तीन बेटे और तीन बेटियां हैं.
याचिकाकर्ता का अनुरोध सुनकर अदालत भी चकित हो गयी. अदालत का कहना था कि इस उम्र में शादी? शायद वृद्ध को मानसिक चिकित्सा की जरूरत है. याचिकाकर्ता के वकील ने यह भी कहा कि गत नौ अप्रैल को एक बांग्ला अखबार में उन्होंने 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिला से शादी करने के लिए विज्ञापन दिया था.
कई महिलाओं की ओर से इस संबंध में उनसे संपर्क भी किया गया है. लेकिन इसकी जानकारी होने पर उनके बच्चे नाराज हो गये. इसलिए बाध्य होकर हुगली के बलागढ़ थाना में वृद्ध ने लिखित शिकायत दर्ज करायी है. लेकिन पुलिस कोई कदम नहीं उठा रही. इसीलिए वह अदालत से अनुमति देने का अनुरोध कर रहे हैं. हालांकि हाइकोर्ट ने इस संबंध में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया. अदालत ने इस संबंध में अनिल कुमार पॉल को निचली अदालत में याचिका दायर करने की सलाह दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
संबंधित ख़बरें
Trending News
Advertisement
अन्य खबरें
Advertisement
Advertisement