भाजपा को केवल धन की परवाह : ममता

कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसोईं गैस (एलपीजी) से सब्सिडी खत्म करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की जमकर आलोचना की है. आरोप लगाया है कि भाजपा को सिर्फ धन की परवाह है. उन्होंने कहा कि भाजपा, जनता से किये अपने वादों से पलट रही है. उसे लोगों की कोई फिक्र नहीं है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 11:29 AM
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रसोईं गैस (एलपीजी) से सब्सिडी खत्म करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले की जमकर आलोचना की है. आरोप लगाया है कि भाजपा को सिर्फ धन की परवाह है. उन्होंने कहा कि भाजपा, जनता से किये अपने वादों से पलट रही है. उसे लोगों की कोई फिक्र नहीं है. उन्होंने ट्वीट किया है कि भाजपा जनता से वादा करती है और फिर पलट जाती है. उन्हें सिर्फ धन की परवाह है. मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे आम लोगों की चिंता है.

पहले भी एलपीजी पर सब्सिडी वापस ली गयी और फिर ऐसा किया गया. भाजपा को जनता की कोई परवाह नहीं है. वे केवल पैसों की परवाह करते हैं. मुख्यमंत्री ने सवाल किया है कि भाजपा अपने सामाजिक दायित्व कैसे पूरा नहीं कर सकती है. समाज के प्रति बड़े पैमाने पर उनकी प्रतिबद्धता कहां हैं. गौरतलब है कि केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ने सोमवार को लोकसभा में यह घोषणा की कि मार्च 2018 से रसोई गैस से सब्सिडी वापस ले ली जायेगी. इसके साथ ही केंद्र सरकार ने प्रत्येक महीने रसोई गैस सिलेंडर का दाम बढ़ाने का भी एलान किया है.

बरसात में सड़कें बेहाल ठेकेदारों से नाराज सीएम
बारिश तो थम गयी है, पर समस्या अभी खत्म नहीं हुई है. पानी उतरते ही सड़कों का कंकाल उसके नीचे से निकल आया है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. बारिश से बदहाल सड़कों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बेहद नाराज हैं. सुश्री बनर्जी ने सड़क तैयार करनेवाली ठेकेदार संस्थाआें का पता लगाने का निर्देश दिया है. काम में गफलत पाये जाने पर उन्हें ब्लैक लिस्टेड कर दिया जायेगा. शहरी विकास मंत्रालय ने एक नया नियम चालू किया है. अब से उन्हीं ठेका संस्थाआें को काम दिया जायेगा, जो पांच वर्ष की गारंटी देंगे. प्रत्येक वर्ष बरसात में कोलकाता समेत राज्य की विभिन्न सड़कों की यह तसवीर देखने को मिलती है. हाल ही में हावड़ा जाते समय सड़कों की जर्जर हालत देख मुख्यमंत्री ने अपनी नारजगी प्रकट की थी. उन्होंने शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को फौरन कदम उठाने का निर्देश दिया था.

Next Article

Exit mobile version