आपदा. 106 ब्लॉक बाढ़ से प्रभावित, चार लाख हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल बर्बाद, बाढ़ से मरनेवालों की संख्या 39 हुई

कोलकाता : पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश की कमी से बाढ़ की स्थिति में सुधार आया है. इसके बावजूद अब तक राज्य में बाढ़ से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सचिवालय नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तक बाढ़ से राज्य के विभिन्न जिलों में 39 लोगों की जान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2017 11:30 AM
कोलकाता : पिछले दो दिनों से राज्य में बारिश की कमी से बाढ़ की स्थिति में सुधार आया है. इसके बावजूद अब तक राज्य में बाढ़ से 39 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सचिवालय नवान्न से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार तक बाढ़ से राज्य के विभिन्न जिलों में 39 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें से 19 लोगों की पानी में डूबने से मौत हुई है, जबकि करंट लगने से तीन, दीवार से दब कर पांच, बिजली गिरने से पांच, सांप काटने से पांच व नाव डूबने से दो की मौत हुई है.
27 लाख लोग प्रभावित : सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बाढ़ से 27 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. राज्य के 14 जिलों के 106 ब्लॉक पानी में डूबे हुए हैं. बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों के लिए 47448 कैंप लगाये गये हैं. 131 मेडिकल कैंप एवं 215 पशु शिविर भी प्रशासन की आेर से लगाये गये हैं. पशु शिविरों में 16 हजार पशुआें को रखा गया है. लोगों को सुरक्षित स्थानों पर लगाये गये राहत शिविरों तक पहुंचाने एवं राहत सामग्री के वितरण में दो लाख से अधिक स्वयंसेवक दिन-रात काम कर रहे हैं.
नवान्न सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस भयानक बाढ़ से चार लाख हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल पूरी तरह नष्ट हो चुकी है. यह तो अभी प्राथमिक अनुमान है. नुकसान का पूरा अनुमान पानी पूरी तरह उतरने के बाद ही लग पायेगा.
इस बीच राज्य सरकार ने दावा किया है कि राज्य के लगभग सभी बाढ़ ग्रस्त इलाकों से पानी कम होने लगा है. पर कुछ इलाकों में अभी भी एक-एक फीट पानी जमा है. बाढ़ के बाद की परिस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन बड़े पैमाने पर काम कर रहा है. पानी के स्रोतों को कीटाणुमुक्त करने का काम चल रहा है. 21 मेडिकल टीमें मैदान में हैं. हलोजन टैबलेट, सांप के जहर के इलाज की दवा आैर ब्लीचिंग पाउडर का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है. वहीं दूसरी तरफ सिंचाई विभाग क्षतिग्रस्त तटबंधों की जरूरी मरम्मत का काम युद्धस्तर पर कर रहा है. सरकारी दावे के अनुसार जिला परिषद ने बारिश व बाढ़ से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी अपने हाथों में ले ली है. वहीं दूसरी आेर कृषि विभाग धान की खेती के लिए किसानों को बीच उपलब्ध करायेगा.
सरकार का कहना है कि राहत सामग्रियों की कोई कमी नहीं है. पर्याप्त मात्रा में राहत सामग्री मौजूद है. अब तक प्रशासन की आेर से बाढ़ पीड़ितों के बीच आकस्मिक राहत के रुप में नकद पांच लाख रूपया वितरित किया गया है. प्रभावितों के बीच दो हजार पॉलीशिट, 500 डिजास्टर मैनेज किट, बेबी फूड के एक हजार पाउच, पानी के 70 हजार पाउच, 90 क्विंटल चिवड़ा एवं 20 क्विंटल गुड़ भी वितरित किया गया है.
बागनान के भी कई गांव बाढ़ की चपेट में
दामोदर घाटी निगम की ओर से रुक-रुक कर पानी छोड़े जाने के कारण उदयनारायणपुर आैर आमता के बाद अब बागनान के कई इलाके बाढ़ की चपेट में है. जलस्तर बढ़ने से दामोदर का पानी आमता के काशमुली से होकर बागनान के कई इलाकों में घुस गया है, जिससे कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. बाढ़ की स्थिति में कोई सुधार नहीं होने से ग्रामीणों की हालत खराब है. हालांकि प्रशासन की ओर से कई जगहों पर कैंप लगाये गये हैं. उदयनारायणपुर, आमता व बागनान में 70 से अधिक कैंप लगाये गये हैं. कैंप व कुछ स्कूलों में भी बाढ़ पीड़ितों को रखा गया है. पीड़ितों को भोजन, पेयजल व दवाइयां दी जा रही हैं. बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद में सिर्फ स्थानीय तृणमूल नेता ही नहीं, बल्कि पुलिस कर्मी भी तैनात हैं. प्रत्येक गांव में राहत सामग्री भेजी जा रही हैं. बाढ़ के कारण सबसे अधिक नुकसान फसल को हुआ है. धान, पान व फूल की खेती काफी हद तक नष्ट हुई है. बागनान में गुलाब फूल की खेती प्रसिद्ध है. बाढ़ के कारण गुलाब फूल की खेती पूरी तरह से बर्बाद हो गयी है. जिले के 15 ग्राम पंचायत बाढ़ की चपेट में है.
दो दिन में 39 ग्रामीणों को सांप ने काटा : हावड़ा जिला स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले दो दिनों में 39 ग्रामीणों को सांप ने काटा है. 24 को उदयनारायणपुर ग्रामीण अस्पताल में भरती किया गया है. बाकी को एंटी वेनम (सर्पविषरोधी) देकर छोड़ दिया गया है. मालूम रहे कि उदयनारायणपुर के बाढ़ प्रभावित इलाकों में सांपों का कहर जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रत्येक अस्पतालों में एंटी वेनम रखा गया है.
बाढ़ प्रभावित इलाकों का विधायक ने किया दौरा : गंगा का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे कई बीघा जमीन कटाव में बह गया है. घटना कल्याणी थाना अंतर्गत चरसराटी आैर चादुड़िया गांव की है. सोमवार को कल्याणी के मेयर रमेंद्र नाथ विश्वास व ग्राम पंचायत के लोगों ने इलाके का दौरा किया. लोगो में राहत समाग्री वितरित की गयी.

Next Article

Exit mobile version