लाल बत्ती लगी कार को लेकर विवाद
आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी दोला सेन के प्रचार में आये राज्य के योजना व सहकारिता मंत्री रक्षपाल सिंह के काफिले में लाल बत्ती लगी कार को लेकर मंगलवार को नया विवाद शुरू हो गया है. हालांकि मंत्री श्री सिंह व प्रत्याशी श्रीमती सेन ने इस वाहन के उपयोग से इंकार किया है. इधर सीपीआई के […]
आसनसोल: तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी दोला सेन के प्रचार में आये राज्य के योजना व सहकारिता मंत्री रक्षपाल सिंह के काफिले में लाल बत्ती लगी कार को लेकर मंगलवार को नया विवाद शुरू हो गया है. हालांकि मंत्री श्री सिंह व प्रत्याशी श्रीमती सेन ने इस वाहन के उपयोग से इंकार किया है. इधर सीपीआई के बर्दवान जिला सचिव व पूर्व सांसद आरसी सिंह ने चुनाव आयोग को फैक्स भेज कर इसकी जांच कराने की मांग की है.
मंत्री श्री सिंह धनबाद संसदीय क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी चंद्रशेखर दूबे उर्फ ददई दूबे के नामांकन में शामिल होने सोमवार को धनबाद गये थे. मंगलवार को उन्होंने आसनसोल में पार्टी प्रत्याशी श्रीमती सेन के साथ विभिन्न गुरुद्वारों में मत्था टेका तथा सिख संगत से चुनावी समर्थन मांगा. उनके काफिले में लाल बत्ती लगी कार शामिल थी. पूर्व सांसद श्री सिंह का आरोप है कि पहले मंत्री श्री सिंह उसी कार में सवार थे. लेकिन जब इसको लेकर चर्चा शुरू हुई तो उन्होंने कार छोड़ दिया. लेकिन कार काफिले में शामिल रही. भले ही लाल बत्ती नहीं जल रही थी, लेकिन उसे कपड़े में नहीं रखा गया था. यह आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने चुनाव आयोग को फैक्स भेज कर उचित कार्रवाई की मांग की है.
इधर मंत्री श्री सिंह व प्रत्याशी श्रीमती सेन ने स्पष्ट कहा कि उनके काफिले में लाल बत्ती वाली कोई कार नहीं थी. हो सकता है कि अचानक कोई कार काफिले में घुस गयी हो. इस संबंध में अतिरिक्त जिलाशासक सह चुनाव अधिकारी अमित दत्ता को कई बार फोन किया गया. लेकिन चुनावी बैठक में व्यस्त होने के कारण उनका पक्ष नहीं लिया जा सका.
सनद रहे कि आसनसोल संसदीय चुनाव में जैसे-जैसे राजनीतिक गतिविधियां बढ़ रही है. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से प्रतिद्वंदियों के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें लगातार बढ़ती जा रही है. चुनाव अधिकारियों ने इस मुद्दे पर कई बार सर्वदलीय बैठक की है.