सरकारी खर्च पर इलाज के लिए राजू कोलकाता रवाना

बालूरघाट. सरकारी खर्च पर विकलांग राजू का इलाज होगा. परिवार समेत राजू को कोलकाता रवाना कर दिया गया. कोलकाता के बांगुर अस्पताल में उसका इलाज किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एक एंबुलेंस के जरिये राजू को लेकर उसका परिवार मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कोलकाता की ओर रवाना हुआ. अतिरिक्त जिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2017 8:34 AM
बालूरघाट. सरकारी खर्च पर विकलांग राजू का इलाज होगा. परिवार समेत राजू को कोलकाता रवाना कर दिया गया. कोलकाता के बांगुर अस्पताल में उसका इलाज किया जायेगा. जिला स्वास्थ्य विभाग की पहल पर एक एंबुलेंस के जरिये राजू को लेकर उसका परिवार मंगलवार शाम करीब साढ़े पांच बजे कोलकाता की ओर रवाना हुआ. अतिरिक्त जिला शासक अमलकांति राय ने सबकुछ जांच पड़ताल कर राजू व उसके परिवार को कोलकाता रवाना किया. इस अवसर पर सूचना व संस्कृति अधिकारी शांतनु चटर्जी, फिजियोथैरेपिस्ट ह्रदय मोहन साईं आदि उपस्थित थे. बुधवार सुबह राजू कोलकाता के बांगुर अस्पताल पहुंच जायेगा.
अतिरिक्त जिला शासक अमलकांति राय ने बताया कि कोलकाता के बांगुर अस्प्ताल के न्यूरो विभाग के डिप्टी सुपर के साथ बातचीत हो गयी है. जिला मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी राजू की चिकित्सा का मामला देख रहे हैं. कोलकाता में राजू के परिवार के रहने का इंतजाम कर दिया गया है.
मालूम हो कि बालूरघाट के बदलपुर गांव निवासी चंचल मंडल व मीना मंडल की दोनों संतान विकलांग हैं. बेटी मामनि जन्म से ही विकलांग होने के कारण उसके स्वस्थ होने की संभावना कम है, लेकिन बेटा राजू सात साल पहले स्वभाविक था. अचानक वह नर्व की बीमारी से पीड़ित होकर पूरी तरह अपाहिज जैसा हो गया. राज्य सरकार के नजर में यह मामला आते ही जिला प्रशासन के माध्यम से राजू के इलाज का बंदोबस्त किया गया.