मालदा में पंचायत के काम में धांधली का विरोध करने पर हमला, तृणमूल कांग्रेस के नेता की पिटाई, हालत गंभीर
मालदा. ग्राम पंचायत के काम में धांधली का विरोध करने पर कांग्रेस नेताओं ने स्थानीय तृणमूल बूथ कमेटी के अध्यक्ष पर हमला कर दिया. उसे गंभीर हालत में मालदा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. बुधवार सुबह करीब दस बजे मोथाबाड़ी थाना क्षेत्र के पंचानंदपुर एक ग्राम पंचायत के लस्करटोला गांव में हुई. पुलिस […]
जिसे देखने के लिए जब वह वहां पहुंचे तो कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने उस पर लोहे के रॉड व हंसुआ लेकर हमला कर दिया. इस दौरान जब स्थानीय लोग वहां पहुंचे तो आरोपी वहां से फरार हो गये. इस घटना को लेकर आरोपी नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग जिला तृणमूल नेतृत्व ने की. दल के जिला अध्यक्ष मुअज्जम हुसैन ने बताया कि कांग्रेस संचालित पंचायत सरकारी राशि को लेकर घोटाला कर रही है. इसे लेकर दल के पंचानंदपुर एक ग्राम पंचायत के बूथ कमेटी के अध्यक्ष मुकुल हुसैन की पिटाई की गई. इस घटना का हम तीव्र विरोध करते हैं.
स्थानीय कांग्रेस विधायक सबीना यास्मिन ने बताया कि वास्तविक घटना की जानकारी मिलने के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा. उस व्यक्ति पर हमले की घटना में पार्टी को कोई जुड़ा नहीं है. कांग्रेस पर झूठा आरोप किया जा रहा है. डीएसपी दिलीप हाजरा ने बताया कि एक तृणमूल नेता की पिटाई की शिकायत दर्ज करायी गयी है. मोथाबाड़ी थाना की पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.