प्रेम जाल में फांस कर मांगी 15 लाख की रंगदारी
कोलकाता: बेनियापुकुर थाने में एक युवक ने एक युवती व उसके साथियों के खिलाफ उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर रुपये वसूलने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित युवक का नाम रशीद हसन है. वह बेनियापुकुर इलाके के ओस्तागार लेन का रहनेवाला है. क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उसने पुलिस […]
कोलकाता: बेनियापुकुर थाने में एक युवक ने एक युवती व उसके साथियों के खिलाफ उन्हें प्यार के जाल में फंसाकर रुपये वसूलने की शिकायत दर्ज करायी है. पीड़ित युवक का नाम रशीद हसन है. वह बेनियापुकुर इलाके के ओस्तागार लेन का रहनेवाला है.
क्या है मामला : पुलिस सूत्रों के मुताबिक शिकायत में उसने पुलिस को बताया कि सिक्किम की रहनेवाली एक युवती के साथ तीन से चार वर्ष पहले उसकी दोस्ती हुई थी. कुछ दिन साथ रहने के बाद दोनों में प्यार हो गया. इसके बाद उसे पता चला कि युवती पहले से शादीशुदा है और उसकी एक बेटी भी है.
इस जानकारी के बाद उसने युवती से दूरियां बनानी शुरू कर दी. पीड़ित युवक रशीद हसन का आरोप है कि इसकी भनक लगने के साथ ही युवती उसे जान से मारने की धमकी देने लगी. उसके चार साथी भी उसे परेशान करने लगे.
मांग के मुताबिक उसने एक आइफोन-7 व एक लैपटॉप युवती को दिया. इसके बाद भी उसकी धमकी बंद नहीं हुई. शातिर युवती ने उससे 15 लाख रुपये नगदी देने की मांग की. रुपये नहीं देने पर उसके दोस्तों द्वारा उसे जान से मारने का डर भी दिखाने लगी. परेशान होकर उसने युवती के कहे मुताबिक उसके चार दोस्तों को पांच लाख रुपये दे दिये.
पांच लाख रुपये मिलने के बाद भी आरोपी शातिर युवती व उसके चार साथियों ने उसे परेशान करना बंद नहीं किया. बाकी 10 लाख रुपये भी उसे जल्द देने की धमकी देने लगे. पीड़ित युवक रशीद हसन ने बाध्य होकर इसकी शिकायत बेनियापुकुर थाने में दर्ज कराने का मन बनाया. पुलिस ने युवक की शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.