राधिकापुर-बारसोई शटल ट्रेन चालू करने की मांग

रायगंज. रेल सेवा को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिला और रायगंज के निवासियों की लंबे अरसे से चली आ रही मांगों को लेकर सांसद मोहम्मद सलीम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भेंट की. बुधवार को हुई भेंट के दौरान सांसद ने रायगंज-कोलकाता दिन की रेल सेवा, बारसोई के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:35 AM
रायगंज. रेल सेवा को लेकर उत्तर दिनाजपुर जिला और रायगंज के निवासियों की लंबे अरसे से चली आ रही मांगों को लेकर सांसद मोहम्मद सलीम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु के साथ भेंट की. बुधवार को हुई भेंट के दौरान सांसद ने रायगंज-कोलकाता दिन की रेल सेवा, बारसोई के साथ संपर्क स्थापित करने के लिए राधिकापुर-बारसोई शटल ट्रेन सेवा चालू करने सहित कई मांगों को रेल मंत्री के समक्ष रखा.

भेंट के बाद सांसद ने टेलीफोन पर जानकारी दी कि विभिन्न मांगों को लेकर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया है. राधिकापुर-कोलकाता ट्रेन में यात्रियों की भीड़ दिनोंदिन बढ़ती जा रही है इसलिए उन्होंने रेल मंत्री से कोलकाता के साथ दिन की ट्रेन चलाने की मांग रखी है.

क्योकि कि आये दिन बढ़ती भीड़ किी वजह से लोगो को यात्रा करने मेें काफी परेशानियों का समना करना पड़ रहा है, खास कर महिलाओं, बच्चों और बुढ़ो को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सांसद ने बताया कि हालांकि यह मांग पूरी होने में कुछ देर हो सकती है, लेकिन रेल विभाग चार से लेकर पांच कोच वाली तेभागा लिंक एक्सप्रेस ट्रेन चालू करने के लिए विचार कर रहा है. बाद में यात्रियों की संख्या को देखते हुए अलग से ट्रेन भी चालू की जा सकती है. उन्होंने बताया कि रायगंज-बारसोई सड़क संपर्क फिलहाल बाधित है.

इसीलिए राधिकापुर-कालियागंज और रायगंज के निवासियों की सुविधा के लिए बारसोई तक शटल ट्रेन चालू करने की मांग उन्होंने रेल मंत्री के समक्ष रखी है. इसके अलावा अलुआबाड़ी, दालखोला और बारसोई स्टेशनों पर ज्यादा से ज्यादा दूरगामी ट्रेनों के स्टॉपेज, कालियागंज-सूर्यकमल फुटब्रिज का निर्माण कार्य जल्द समाप्त करने और कानकी रेल स्टेशन के विकास की मांगों को लेकर रेल मंत्री ने आश्वासन दिये हैं. इस बारे में माकपा के जिला सचिव अपूर्व पाल ने कहा कि जिलावासियों की दीर्घलंबित मांग पूरी होने जा रही है. सांसद का यह प्रयास सराहनीय है.

Next Article

Exit mobile version