बुनियादपुर नपा चुनाव : ममता के काम के नाम पर सुब्रत बक्सी ने मांगे वोट
बालूरघाट. बुनियादपुर नगरपालिका चुनाव के पहले तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी ने गुरुवार को बुनियादपुर बस स्टैंड परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक के बाद एक सफल परियोजनाओं को अंजाम दे रही हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए बुनियादपुर नगरपालिका के विकास […]
बालूरघाट. बुनियादपुर नगरपालिका चुनाव के पहले तृणमूल के राज्य अध्यक्ष सुब्रत बक्सी ने गुरुवार को बुनियादपुर बस स्टैंड परिसर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी एक के बाद एक सफल परियोजनाओं को अंजाम दे रही हैं.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का हाथ मजबूत करने के लिए बुनियादपुर नगरपालिका के विकास के लिए नगरपालिका के तृणमूल प्रत्याशियों को ज्यादा से ज्यादा वोट देकर विजयी बनाना होगा.
गुरुवार शाम पांच बजे आयोजित इस जनसभा में दक्षिण दिनाजपुर जिले के पार्टी अध्यक्ष विप्लव मित्र, मंत्री बच्चू हांसदा, राज्य युवा महासचिव सुनिर्मल ज्योति विश्वास, कुमारगंज विधानसभा के विधायक तोरार हुसैन मंडल, ललिता तिग्गा, गंगारामपुर नगरपालिका के चेयरमैन प्रशांत मित्र, गंगारामपुर के पूर्व विधायक सत्येन राय समेत बुनियादपुर नगरपपालिका के 14 वार्डों प्रत्याशी व उम्मीदवार उपस्थित थे.