सात आला पुलिस अधिकारियों का तबादला

कोलकाता: राज्य सरकार ने सात आला पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश जारी किया है. इनमें दो आइपीएस व एक डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी हैं. इस संबंध में गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की गयी. विज्ञप्ति के अनुसार एसएस (आइबी) तरुण हल्दार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-II बनाया गया है, जबकि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2017 8:44 AM
कोलकाता: राज्य सरकार ने सात आला पुलिस अधिकारियों का तबादला करने का निर्देश जारी किया है. इनमें दो आइपीएस व एक डब्ल्यूबीपीएस अधिकारी हैं. इस संबंध में गुरुवार को एक विज्ञप्ति जारी की गयी.
विज्ञप्ति के अनुसार एसएस (आइबी) तरुण हल्दार को सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट का डीसी जोन-II बनाया गया है, जबकि सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट के डीसी जोन-II पर तैनात रहे सोंगमीत लेपचा अब सिलिगुड़ी में तैनात आइआर की दूसरी बटालियन के कमांडेंट की जिम्मेदारी संभालेंगे.

वहीं, आइआर की दूसरी बटालियन के कमांडेंट रहे मृणाल मजूमदार को चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट में एडिश्नल डीसी (ट्रैफिक) की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के डीएसपी (क्राइम) पराग घोष डायरेक्टोरेट ऑफ सिक्यूरिटी में डीएसपी नियुक्त किये गये हैं. सैप की 10वीं बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट स्वपन कुमार घोष अब एसआइआरबी के असिस्टेंट कमांटेंड के रूप में काम करेंगे, जबकि सैप की सातवीं बटालियन में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत उत्पल पुरकायथ को डीएसपी (ऑपरेशन)-II बना कर झाड़ग्राम भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version