भाजपा में जायेंगे तृणमूल के छह बर्खास्त विधायक
कोलकाता/अगरतला. त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस के छह बर्खास्त विधायक सात अगस्त को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया था. भाजपा प्रवक्ता विक्टर सोम ने बताया कि विधायक शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे. केंद्रीय नेताओं से विचार-विमर्श के […]
कोलकाता/अगरतला. त्रिपुरा तृणमूल कांग्रेस के छह बर्खास्त विधायक सात अगस्त को औपचारिक रूप से भाजपा में शामिल होंगे. उन्होंने राजग के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया था. भाजपा प्रवक्ता विक्टर सोम ने बताया कि विधायक शुक्रवार को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात करेंगे.
केंद्रीय नेताओं से विचार-विमर्श के बाद पहले ही उन्हें पार्टी में शामिल करने का निर्णय कर लिया गया था. उन्होंने कहा कि विधायक अपने समर्थकों के साथ आगामी सोमवार को एक जनसभा में पार्टी महासचिव राममाधव, पूर्वोत्तर लोकतांत्रिक गठबंधन के समन्वयक और असम के वित्त मंत्री हिमांत विश्व शर्मा, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और राज्य पार्टी के अध्यक्ष विप्लव देव और पार्टी के त्रिपुरा पर्यवेक्षक सुनील देवधर की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे.
बर्खास्त विधायकों ने घोषणा की थी कि वे राष्ट्रपति पद के किसी ऐसे उम्मीदवार का समर्थन नहीं करेंगे, जिसका समर्थन माकपा कर रही हो. त्रिपुरा विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता सुदीप राय बर्मन और पांच अन्य विधायकों ने 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में माकपा के साथ कांग्रेस के तालमेल के विरोध में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. अब जब उन्होंने खुलेआम कोविंद के समर्थन की घोषणा की, तो तृणमूल कांग्रेस से उन्हें बर्खास्त कर दिया गया.