संदेशखाली में भाजपा समर्थकों से मारपीट
कोलकाता़ : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में जिला भाजपा कमेटी की ओर से तृणमूल कार्यकर्ताअों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है़ ज्ञात हो कि गुरुवार को संदेशखाली निवासी पीड़िता के परिजनों से भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी मिलने आयी थी़ं उन्हें […]
कोलकाता़ : उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली में भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की गयी. इस मामले में जिला भाजपा कमेटी की ओर से तृणमूल कार्यकर्ताअों के खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज करायी गयी है़
ज्ञात हो कि गुरुवार को संदेशखाली निवासी पीड़िता के परिजनों से भाजपा नेत्री लॉकेट चटर्जी मिलने आयी थी़ं उन्हें तृणमूल समर्थकों द्वारा रोका गया था़ उनके साथ बदसलूकी की गयी. लॉकेट के वापस जाने के बाद भाजपा समर्थकों के साथ मारपीट की गयी.साथ ही महिला समर्थकों से छेड़खानी का प्रयास किया गया.