कन्याश्री वापस ले सरकार : देवश्री

कोलकाता: संदेशखाली सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ रानी रासमणि एवेन्यू में धरना प्रर्दशन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रदेश महासचिव देवश्री चौधरी ने कहा कि बंगाल में तीन साल की कन्या से लेकर 72 साल की नन तक सुरक्षित नहीं हैं. उन्होंने कहा कि हालत यह है कि बच्ची, महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:41 AM
कोलकाता: संदेशखाली सामूहिक बलात्कार कांड के खिलाफ रानी रासमणि एवेन्यू में धरना प्रर्दशन कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए भाजपा की प्रदेश महासचिव देवश्री चौधरी ने कहा कि बंगाल में तीन साल की कन्या से लेकर 72 साल की नन तक सुरक्षित नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि हालत यह है कि बच्ची, महिला और वृद्ध के साथ लगातार हिंसक घटनाएं हो रही हैं.

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य की महिला मुख्यमंत्री जो बंगाल की कन्याओं को सुरक्षा देने में नाकाम है. उन्हें इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए कन्याश्री के नाम पर जो पुरस्कार का ढिंढ़ोरा पीट रही हैं, उसे वापस कर दें. अगर वह ऐसा नहीं कर रही हैं, तो जो संस्था उन्हें यह पुरस्कार दी है, वह इसे छीन ले.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का मुखौटा अब लोगों के सामने से उतर गया है. बंगाल की हालत दिनों-दिन बदतर होते जा रही है. पहले आतंक मचाने का काम वामपंथी करते थे, अब उसी धारा को ममता बनर्जी आगे बढ़ाती जा रही हैं. यह कन्याश्री के नाम पर सबसे बड़ा अपमान है.
धरना-प्रदर्शन भाजपा महिला मोर्चा और भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले किया गया. इस दौरान भाजपा नेता सुभाष सरकार, दिनेश पांडे, चंद्रशेखर बासोतिया, सीमा सिंह, सुनील सोनकर समेत कई नेताओं ने संबोधित किया.
तृणमूल समर्थकों ने मुझे पीड़िता के घर नहीं जाने दिया : लॉकेट
भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाॅकेट चटर्जी का कहना है कि संदेशखाली की घटना को सरकार दबाये रखना चाहती थी, लेकिन जब यह बात खुली, तो लोगों में तीखी प्रतिक्रिया हुई है. वह पीड़िता मृतका के घर जाना चाहीं, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के लोगों ने उनक जाने नहीं दिया. अपराधियों के सामने पुलिस भी चुप रही. लाॅकेट ने धमकी दी कि अगर अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार नहीं किया गया, तो उनका यह आंदोलन और व्यापक रूप लेगा. भाजपा तृणमूल सरकार को छोड़नेवाली नहीं है.