दार्जिलिंग: आंदोलन में शहीद लोगों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना, बौद्ध समुदाय ने निकाली रैली

दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बौद्ध समुदाय ने शहर में सौहार्द्र रैली निकाली. शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गई सौहार्द्र रैली गोयनका रोड, चौक बाजार, सदर थाना लाइन होते हुए सदर ट्रैफिक ऑफिस होते हुए चौरस्ता पहुंची. रैली में शामिल बौद्ध-भिक्षु अपने हाथों में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2017 9:42 AM
दार्जिलिंग: गोरखालैंड आंदोलन के शहीदों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को बौद्ध समुदाय ने शहर में सौहार्द्र रैली निकाली. शनिवार को शहर के रेलवे स्टेशन से निकाली गई सौहार्द्र रैली गोयनका रोड, चौक बाजार, सदर थाना लाइन होते हुए सदर ट्रैफिक ऑफिस होते हुए चौरस्ता पहुंची. रैली में शामिल बौद्ध-भिक्षु अपने हाथों में म्हाणी खोरलो और माला लिये हुए थे और मंत्र का उच्चारण कर रहे थे.

सर्व बौद्ध समुदाय के कन्वेनर जीटी भूटिया ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि चल रहे गोरखालैंड आंदोलन में अभी तक 8 आंदोलनकारी शहीद हो चुके हैं और कई घायल हुए हैं. इतना सब कुछ होने की बावजूद केंद्र सरकार का खामोश रहना दुखद है. केंद्र को शीघ्र वार्ता बुलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि भारतीय गोरखा पिछले कई साल से गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गणतांत्रिक तरीके से आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलन को प्रभावशाली बनाने के लिए 52 दिनों से पहाड़ में अनिश्चितकालीन बंद जारी है. युवा मोरचा के कार्यकर्ता 21 जुलाई से आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं. इन अनशनकारियों की अवस्था चिंताजनक बनी हुई है, परंतु केंद्र सरकार चुप है.
रैली में बड़ी संख्या में बौद्ध धर्मावलंबी शामिल
जीटी भूटिया ने केंद्र सरकार की खामोशी को अफसोसनाक बताते हुए शीघ्र वार्ता कराने की अपील की. बातचीत के क्रम में कन्वेनर श्री भूटिया ने कहा कि पिछले 17 जुलाई के दिन पुलिस और आंदोलनकारियों के बीच भिड़ंत हुई थी. इसके बाद 25 जुलाई को सर्व बौद्ध समुदाय ने मोमबत्ती रैली निकाल कर शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रार्थना की. आज की सौहार्द्र रैली में दार्जिलिंग, घूम, जोरबंगलो, सिंगताम आदि क्षेत्र से बौद्ध धर्मावलंबियों ने भाग लिया.
नारी मोरचा जवानों को बांधेगा राखी
दार्जिलिंग. रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर गोजमुमो के महिला संगठन गोरखा जनमुक्ति नारी मोरचा (गोजनामो) दार्जिलिंग में तैनात पुलिस, सीआरपीएफ, आइआरबी आदि के जवानों को सोमवार को राखी बांधेंगी. यह जानकारी नारी मोरचा की केन्द्रीय वरिष्ठ नेत्री एवं पूर्व सभासद शांति छेत्री ने दी है. दार्जिलिंग प्रेस गिल्ड में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए शांति छेत्री ने कहा कि इस दिन हमलोग दार्जिलिंग के पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमरनाथ यादव, सदर आइसी आदि से लेकर सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधेंगे. उन्होंने कहा कि सात अगस्त की सुबह दार्जिलिंग के रेलवे स्टेशन से विशाल रैली निकाली जायेगी.
9 से 15 तक गोजमुमो निकालेगा तिरंगा यात्रा
दार्जिलिंग. भारत छोड़ो आन्दोलन के 75 साल पूरा होने के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगामी 9 से लेकर 15 अगस्त तक तिरंगा यात्रा कार्यक्रम की घोषणा की है. इस तिरंगा यात्रा को मोरचा प्रमुख विमल गुरूंग ने भी बड़े स्तर पर मनाने की घोषणा एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है. तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम का उद्घोष करने की अपील की गयी है. इसके साथ ही ‘बंगाल दार्जिलिंग छोड़ो’, ‘बंगाल दार्जिलिंग, तराई डुवार्स छोड़ो’ के नारे भी लगाये जायेंगे.इसी संदर्भ में मोरचा के केन्द्रीय कानूनी सलाहकार तिलकचन्द्र रोका ने पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 9 से 15 अगस्त तक होने जा रही तिरंगा यात्रा गोरखालैंड समर्थकों ने दार्जिलिंग शहर की आभा आर्ट गैलरी से शुरू करने का निर्णय किया है. यह यात्रा शहर के गोयनका रोड, चौक बाजार होते हुये मोटर स्टैंड, लेबुंग कार्ड रोड होकर जिला अधिकारी कार्यालय के मुख्यद्वार पर पहुंचेगी, जहां एक सभा की जायेगी. श्री रोका ने कहा कि भारत हमारा देश है.

Next Article

Exit mobile version