25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पता था राष्ट्रपति चुनाव मैं हार जाऊंगी : मीरा कुमार

कोलकाता. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि उन्हें पता था कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव हार जायेंगी. बावजूद इसके वह चुनाव में उतरी थीं. यह चुनाव उन्होंने भाजपा के एजेंडे का विरोध करने के लिए लड़ी थी. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि […]

कोलकाता. लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और यूपीए की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने कहा कि उन्हें पता था कि वह राष्ट्रपति पद का चुनाव हार जायेंगी. बावजूद इसके वह चुनाव में उतरी थीं. यह चुनाव उन्होंने भाजपा के एजेंडे का विरोध करने के लिए लड़ी थी. संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि 20 जुलाई को जब राष्ट्रपति चुनाव का नतीजा आया तो उसके साथ ही उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई.

सामाजिक न्याय स्थापित करने की उनकी लड़ाई अब भी जारी है. अगस्त क्रांति की वर्षगांठ पर कांग्रेस नेता देवप्रसाद राय की ओर से महाजाति सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचीं मीरा कुमार ने राज्यसभा चुनाव के संबंध में कहा कि गुजरात में कांग्रेस उम्मीदवार की जीत हुई. भाजपा ने काफी कोशिशें की, लेकिन वह अपने इरादों में कामयाब न हो सकी.

यह जीत न्याय व सत्य की जीत है. कार्यक्रम में अगस्त क्रांति के संबंध में अपने विचार रखते हुए श्रीमती कुमार ने अपने पिता जगजीवन राम के कार्यों को याद किया. उन्होंने कहा कि 1942 में मुंबई से पटना के लिए चली एक ट्रेन को छात्रों ने रोक लिया और फिर छात्र ही ट्रेन चलाते हुए पटना आये थे. उनके पिता की इसमें बड़ी भूमिका रही. गिरफ्तारी से बचने के लिए वह वेश बदलकर घर पहुंचे थे. उस वेश में उनकी मां भी उन्हें पहचान नहीं सकी थीं. कार्यक्रम में मंत्री उज्जवल विश्वास, सुंरजन दास व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें