अब हेलमेट पहन कर बाइक चलानेवालों की संख्या बढ़ी है, लेकिन अभी भी कुछ इलाकों में यह देखा जा रहा है कि बाइक रेसिंग जारी है. इसके मद्देनजर परिवहन विभाग ने एक अगस्त से बाइक रेसिंग के दोषी पाये जाने पर 5000 रुपये के जुर्माना का प्रावधान किया है. यह जुर्माना एक अगस्त से ही लागू है. डीएसपी स्तर के अधिकारी यह जुर्माना लगा पायेंगे. पहले यह जुर्माना 100 रुपये था. मुख्यमंत्री के निर्देश पर रफ ड्राइविंग व बाइक रेसिंग रोकने के लिए परिवहन विभाग ने एक कमेटी का गठन किया था. कमेटी की सिफारिश के मद्देनजर ही यह कदम उठाया गया है.
Advertisement
बाइक रेसिंग पर 5000 जुर्माना
कोलकाता. परिवहन विभाग ने बाइक रेसिंग पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने की घोषणा की. बिना हेलमेट बाइक रेसिंग करने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में अतिरिक्त प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री […]
कोलकाता. परिवहन विभाग ने बाइक रेसिंग पर लगाम लगाने के लिए कड़ा कदम उठाने की घोषणा की. बिना हेलमेट बाइक रेसिंग करने पर 5000 रुपये का जुर्माना लगाया जायेगा. राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदू अधिकारी ने बुधवार को विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में अतिरिक्त प्रश्न के जवाब में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आठ जुलाई, 2016 को ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ योजना की घोषणा की थी और बाइक चालकों के लिए हेलमेट पहनना अनिर्वाय कर दिया था. मुख्यमंत्री के इस कदम से दुर्घटना पर लगाम लगी है.
मानव त्रुटि के कारण होती है 90 फीसदी दुर्घटना: श्री अधिकारी ने कहा कि मानवत्रुटि के कारण 90 फीसदी दुर्घटनाएं होती हैं. मानवत्रुटि रोकने के लिए ड्राइवरों के प्रशिक्षण पर जोर दिया गया है तथा ड्राइवरों के प्रशिक्षण के लिए एक मैनुअल भी तैयार किया गया है. ट्राफिक नियमों का पालन नहीं करने वालों का लाइसेंस भी रद्द करने का प्रस्ताव है.
परिवहन विभाग की आय में 30 फीसदी का इजाफा:श्री अधिकारी ने कहा कि बसों में सीसीटीवी व जीपीएस व्यवस्था लगाने सहित परिवहन विभाग के कदम की वजह से परिवहन विभाग की आय में 30 फीसदी का इजाफा हुआ है. उन्होंने कहा कि सरकारी बसों में टिकट के साथ-साथ स्मार्ट कार्ड भी शुरू किया गया है. इस कारण फंड लिकेज पर लगाम लगायी जा सकी है.
400 नयी बसें उतारी जायेंगी
मंत्री ने बताया कि पश्चिम बंगाल परिवहन निगम के तत्वावधान में अभी तक 600 नयी बसें उतारी गयी हैं तथा शीघ्र ही और 400 नयी बस उतारी जायेंगी. इनमें सामान्य के साथ-साथ एसी बसें भी शामिल हैं. कई बसों के रूट में परिवर्तन भी किया गया है. पहले यह देखा जाता था कि एक ही रूट में अलग-अलग परिवहन निगमों की बसें चल रही हैं, लेकिन अब बस के संचालन को समायोचित किया गया है. इससे यात्रियों को सुविधा होने के साथ-साथ परिवहन विभाग की भी आय में इजाफा हुआ. उन्होंने कहा कि गैर लाभकारी रूट को बंद कर दिया गया है तथा नये लाभकारी रूट शुरू किये गये हैं.
दक्षिण 24 परगना में बनेगी 350 स्थायी जेटी
अधिकारी ने कहा कि दक्षिण 24 परगना के पाथेरप्रतिमा, सागरदीघी और नामखाना में 350 स्थायी जेटी का निर्माण किया जायेगा. उल्लेखनीय है कि हाल में तेलिनीपाड़ा में अस्थायी जेटी के कारण हुगली में दुर्घटना घटी थी. इसमें कई लोगों की मौत हुई थी. उसके बाद राज्य सरकार ने विभिन्न नदी घाटों पर स्थायी जेटी निर्माण पर जोर दे रही है. उन्होंने कहा कि तेलिनीपाड़ा में स्थायी जेटी निर्माण के लिए 350 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. शीघ्र ही जेटी का निर्माण हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement