सोदपुर : युवक को मारी गोली, एक गिरफ्तार
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के सोदपुर इलाके में एक युवक को गोली मार दी गयी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना गुरुवार की सुबह खड़दह थाना अंतर्गत बीटी रोड पर घटी. यहां एक क्लब के सामने दो लोगों ने युवक को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में युवक को स्थानीय अस्पताल ले […]
कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिला के सोदपुर इलाके में एक युवक को गोली मार दी गयी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना गुरुवार की सुबह खड़दह थाना अंतर्गत बीटी रोड पर घटी. यहां एक क्लब के सामने दो लोगों ने युवक को गोली मार दी. गंभीर अवस्था में युवक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया. बाद में उसे कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया. युवक का नाम अनिर्वाण दास बताया गया है.
स्थानीय सूत्रों के अनुसार अनिर्वाण पर तीन गोलियां चलायी गयीं. घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो आरोपियों में से एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. उसकी जम कर पिटाई की. इसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया. आरोपी का नाम बंटू साव बताया गया है. पुलिस उसके साथी की तलाश में जुटी है. बंटू कोलकाता के इंटाली इलाके का निवासी है.
सूत्रों के अनुसार इलाके में बंद पड़े एक पेपर मिल परिसर में प्रमोटिंग की योजना चल रही है, जिसका अनिर्वाण ने विरोध किया था. पुलिस घटना के हर पहलुओं की जांच कर रही है.