बड़ाबाजार : तीन दिन में आरोपी गिरफ्तार

कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में स्थित एक घर से आठ लाख रुपये के जेवर चोरी की घटना का पुलिस ने तीन दिनों के भीतर उद्भेदन कर लिया. इस मामले में बड़ाबाजार पुलिस ने दिलीप बनिक उर्फ भोला (40) को गिरफ्तार किया है. वह रंग मिस्री है. उसके पास से चोरी के सारे जेवरात भी बरामद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2017 10:28 AM
कोलकाता: बड़ाबाजार इलाके में स्थित एक घर से आठ लाख रुपये के जेवर चोरी की घटना का पुलिस ने तीन दिनों के भीतर उद्भेदन कर लिया. इस मामले में बड़ाबाजार पुलिस ने दिलीप बनिक उर्फ भोला (40) को गिरफ्तार किया है. वह रंग मिस्री है. उसके पास से चोरी के सारे जेवरात भी बरामद कर लिये गये हैं.
जानकारी के अनुसार, बड़ाबाजार में एनएस रोड निवासी शरद कुमार भट्टर ने बड़ाबाजार थाना में चोरी की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस को बताया कि डेढ़ महीना पहले से उनके मकान में मिस्त्री रंग कर रहा था. अचानक पाया कि कमरे में रखी आलमारी से आठ लाख रुपये के सोना और हीरे के गहने गायब हैं. घटना के बाद से रंग मिस्त्री भी काम पर नहीं आ रहा था.

उससे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था. संदेह के आधार पर शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे को खंगालना शुरू किया. आरोपी मिस्री के मोबाइल टावर की भी जांच की. अचानक अधिकारियों को सुराग मिला कि आरोपी मिस्री उल्टाडांगा इलाके का रहनेवाला है. इसके बाद उल्टाडांगा पुलिस को साथ लेकर बड़ाबाजार पुलिस ने किर्तीबास मुखर्जी रोड स्थित आरोपी के घर में छापेमारी की. वहां से आरोपी भोला को गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ के बाद पुलिस ने घर से चोरी के जेवरात बरामद कर लिये.

Next Article

Exit mobile version