9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़: सिंचाई मंत्री ने भी डीवीसी पर लगाया मैन मेड फ्लड का आरोप, कहा बांधों की हो तत्काल ड्रेजिंग

कोलकाता: सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने हाल ही राज्य में आयी बाढ़ के लिए डीवीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डीवीसी के बांधों की तत्काल ड्रेजिंग की जरूरत है. कांग्रेस के विधायक असित मित्रा व माकपा विधायक अनीसुर रहमान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजने का प्रस्ताव दिया. […]

कोलकाता: सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने हाल ही राज्य में आयी बाढ़ के लिए डीवीसी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि डीवीसी के बांधों की तत्काल ड्रेजिंग की जरूरत है.
कांग्रेस के विधायक असित मित्रा व माकपा विधायक अनीसुर रहमान ने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल को दिल्ली भेजने का प्रस्ताव दिया. हालांकि राज्य के सिंचाई मंत्री राजीव बनर्जी ने इस प्रस्ताव पर चुप्पी साध ली. विधानसभा में प्रश्नोत्तर काल में गुरुवार को श्री बनर्जी ने कहा कि बार-बार अपील करने के बावजूद डीवीसी के एक साथ अधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने के कारण राज्य के विभिन्न इलाकों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हुई है. इस बाबत मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री व केंद्रीय बिजली मंत्री का भी ध्यान आकर्षित किया है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.
उन्होंने कहा कि डीवीसी के तलछट में काफी गाद जमा हो गया है. चूंकि डीवीसी से बिजली का उत्पादन होता है. इस कारण क्षमता से अधिक पानी का संग्रह करके रखा जाता है. थोड़ी भी बारिश होने पर भारी मात्रा में पानी छोड़ दिया जाता है. इससे ही बाढ़ की समस्या उत्पन्न होती है. जल छोड़ने की सूचना भी पहले नहीं दी जाती है. डीवीसी के बोर्ड में राज्य सरकार की ओर से राज्य के मुख्य अभियंता एक मात्र सदस्य हैं. उन्होंने कहा कि डीवीसी के लगभग 16000 चेक डैम हैं, लेकिन उनकी देखभाल भी सही ढंग से नहीं होती है. उन्होंने कहा कि डीवीसी के बांध की तत्काल ड्रेजिंग की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें