मेट्रो रेलवे में हिंदी के अधिक प्रयोग पर जोर
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 109 वीं बैठक कोलकाता : मेट्रो रेलवे, कोलकाता में शुक्रवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 109 वीं बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने की. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे देश की सर्वप्रचलित भाषा होने के साथ राजभाषा भी है. इसका प्रयोग और प्रसार करना हमारा संवैधानिक […]
राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 109 वीं बैठक
कोलकाता : मेट्रो रेलवे, कोलकाता में शुक्रवार को राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 109 वीं बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता मेट्रो रेलवे के महाप्रबंधक विश्वेश चौबे ने की. उन्होंने कहा कि हिंदी हमारे देश की सर्वप्रचलित भाषा होने के साथ राजभाषा भी है.
इसका प्रयोग और प्रसार करना हमारा संवैधानिक दायित्व है. उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी विभागाध्यक्षों को अपने कामकाज में हिंदी का अधिकाधिक प्रयोग करने का सुझाव दिया. मुख्य राजभाषा अधिकारी एवं अपर महाप्रबंधक पंकज गुप्ता ने महाप्रबंधक, कार्यान्वयन समिति के सभी सदस्यों, रेलवे हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य डॉ. गजभान मुकुट शर्मा एवं डॉ. राम बहादुर सिंह का स्वागत किया.
उन्होंने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य राजभाषा के विकास के लिए निर्णय लेना एवं अब तक हुई प्रगति का आकलन करना है. उन्होंने मेट्रो रेलवे में राजभाषा के प्रयोग और प्रसार के लिए किये जा रहे प्रयासों का विवरण दिया. मौके पर महाप्रबंधक ने मेट्रो रेलवे की राजभाषा बुलेटिन का विमोचन किया. मेट्रो रेलवे के उप महाप्रबंधक राजभाषा डॉ वरूण कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया.