23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जीलिंग आंदोलन के चलते बंगाल की पहाड़ियों से नहीं आ रही मौसम संबंधी जानकारी

कोलकाताः अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग की पहाड़ियों में पिछले दो महीने से चल रहे आंदोलन के कारण मौसम संबंधी जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया ठप सी हो गयी है. पहाड़ियों में मौजूद मौसम विभाग का स्टेशन तापमान या बारिश संबंधी जानकारी दर्ज नहीं कर पा रहा है, क्योंकि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण […]

कोलकाताः अलग गोरखालैंड की मांग को लेकर दार्जीलिंग की पहाड़ियों में पिछले दो महीने से चल रहे आंदोलन के कारण मौसम संबंधी जानकारी एकत्र करने की प्रक्रिया ठप सी हो गयी है. पहाड़ियों में मौजूद मौसम विभाग का स्टेशन तापमान या बारिश संबंधी जानकारी दर्ज नहीं कर पा रहा है, क्योंकि अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण स्टेशन के कर्मचारी दफ्तर नहीं पहुंच पा रहे. इसका असर प्रशासन की ओर से बनायी जाने वाली योजना और राहत उपलब्ध करवाने की तैयारियों पर पड़ रहा है, क्योंकि उसे मौजूदा माॅनसून में होने वाली बारिश की असली मात्रा की जानकारी नहीं मिल रही है.

इस खबर को भी पढ़ेंः गोरखालैंड आंदोलन की आग में लगातार जल रहा है मिरिक, दूसरे दिन भी हिंसा जारी

पिछले कुछ दिन में पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी, कूचबिहार, अलीपुरद्वार, दार्जीलिंग और कालिमपोंग में बहुत भारी से भारी मात्रा में बारिश हो रही है, लेकिन यहां क्षेत्रीय मौसम विभाग के पास दार्जीलिंग में बारिश की मात्रा संबंधी आंकड़े ही नहीं हैं. पश्चिम बंगाल के सिंचाई मंत्री राजीब बनर्जी ने यहां बताया कि हमें दार्जीलिंग में होने वाली बारिश का आधिकारिक डेटा नहीं मिल रहा.

उन्होंने कहा कि इससे वहां बाढ़ की स्थिति से निपटने की तैयारी प्रभावित हो रही है.उन्होंने कहा कि इससे ना सिर्फ पहाड़ी क्षेत्र के लोग प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि मैदानी इलाकों में रहने वाले लोगों पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. पहाड़ों से होकर आने वाले पानी से मैदानी इलाकों में बाढ़ आ जाती है.

मंत्री ने कहा कि यहां ऐसी स्थिति इसलिए ऐसी हो गयी है, क्योंकि गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के नेतृत्व में पहाड़ियों में चल रहे आंदोलन के कारण राज्य सरकार के कर्मचारी दफ्तर नहीं जा पा रहे हैं. मौसम विभाग उपग्रह से प्राप्त आंकड़ों का इस्तेमाल कर क्षेत्र के लिए मौसम संबंधी पूर्वानुमान उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन वह तापमान या बारिश संबंधी डेटा नहीं दे पा रहा. यह आंकड़े स्थानीय मौसम स्टेशन पर ही एकत्र किये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें