निकाय चुनाव में जमकर हिंसा व धांधली : भाजपा

कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को हुए निकाय चुनाव में कथित रूप से धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया और भाजपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य चुनाव आयुक्त एके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 15, 2017 10:11 AM
कोलकाता: राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को हुए निकाय चुनाव में कथित रूप से धांधली का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. सोमवार को प्रदेश भाजपा की ओर से राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया और भाजपा समर्थकों ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व राज्य चुनाव आयुक्त एके सिंह का पुतला फूंका.
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता शिशिर बाजोरिया ने कहा कि राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस को अब राज्य की जनता पर विश्वास नहीं रहा. अब समझ चुकी है कि राज्य की जनता अब उनके साथ नहीं है. इसलिए अब धांधली व हिंसा के दम पर वह चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है.
भाजपा का आरोप है कि प्रशासनिक मदद से सत्तारूढ़ दल की ओर से चुनाव में धांधली हुई और राज्य चुनाव आयुक्त इसे रोकने में विफल रहे हैं. भाजपा ने कई स्थानों पर चुनाव को खारिज कर फिर से मतदान कराने की मांग की है, जबकि राज्य के चुनाव आयुक्त का कहना है कि दुर्गापुर नगर निगम के कुछ इलाकों को छोड़ कर सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. वहीं, भाजपा ने चुनाव आयुक्त पर सत्तारूढ़ दल का होकर काम करने का आरोप लगाया है. गौरतलब है कि भाजपा नेता शिशिर बजोरिया के नेतृत्व में सोमवार दोपहर सैकड़ों की तादाद में भाजपा समर्थक आयोग दफ्तर के समक्ष एकत्रित हुए और नारेबाजी की. इस दौरान दफ्तर के समक्ष पुलिस की जबरदस्त व्यवस्था थी और पुलिस ने बैरिकेड कर रखा था.
इस मौके पर भाजपा के पार्षद विजय ओझा, वरिष्ठ नेता नवीन मिश्रा, प्रकाश झा, इंद्रजीत खटिक, धनेश तिवारी, रितेश यादव सहित सैकड़ों भाजपा समर्थक मौजूद रहे.
गौरतलब है कि रविवार को पश्चिम बंगाल के छह निकायों व एक अधिसूचित क्षेत्र (नोटिफाइड एरिया) तथा पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर नगर निगम के लिए चुनाव हुआ, जिसके नतीजे 17 अगस्त को घोषित किये जायेंगे.

Next Article

Exit mobile version