शरारती तत्वों ने नेताजी की प्रतिमा को किया क्षतिग्रस्त, पोती कालिख
सूरी (पश्चिम बंगाल) : राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को नेताजी की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना था लेकिन उसके पहले ही शरारती तत्वों ने प्रतिमा को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उस पर कोलतार पोत दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय […]
सूरी (पश्चिम बंगाल) : राज्य के बीरभूम जिले में मंगलवार को नेताजी की एक प्रतिमा का अनावरण किया जाना था लेकिन उसके पहले ही शरारती तत्वों ने प्रतिमा को आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दिया तथा उस पर कोलतार पोत दिया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. नेताजी की प्रतिमा का पंचरा ग्राम पंचायत कार्यालय परिसर में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अनावरण किया जाना था.
West Bengal: Unknown persons threw ink on Subhash Chandra Bose's statue at BDO office in Birbhum (14 August, 2017) pic.twitter.com/eFIdbndPjD
— ANI (@ANI) August 16, 2017
पुलिस ने बताया कि सुबह जब पंचायत कार्यालय का गेट खोला गया तब पता लगा कि प्रतिमा आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त कर दी गयी है. साथ ही प्रतिमा को कोलतार से विरुपित कर दिया गया था. इस घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायी गयी है.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अपराधियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गयी है.