सीएम ने किया भवानी भवन का उदघाटन

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय भवानी भवन के नवसज्जित इमारत का उदघाटन किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व राज्य पुलिस के महानिदेशक भी उपस्थित थे. उनके अलावा कोलकाता, विधाननगर, हावड़ा, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे. उदघाटन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2017 8:25 AM

कोलकाता. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को राज्य पुलिस मुख्यालय भवानी भवन के नवसज्जित इमारत का उदघाटन किया. इस अवसर पर राज्य के मुख्य सचिव, गृह सचिव व राज्य पुलिस के महानिदेशक भी उपस्थित थे. उनके अलावा कोलकाता, विधाननगर, हावड़ा, बैरकपुर के पुलिस कमिश्नरों के साथ-साथ राज्य पुलिस के आला अधिकारी भी मौजूद थे.

उदघाटन के बाद मुख्यमंत्री ने भवानी भवन में कुछ देर तक पुलिस अधिकारियों के साथ बातचीत की. उदघाटन के लगभग आधे घंटे के बाद मुख्यमंत्री भवानी भवन से राज्य सचिवालय नवान्न के लिए रवाना हो गयीं.

भवानी भवन में साज-सज्जा का काम काफी दिनों से चल रहा था. शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित राज्य पुलिस की विभिन्न शाखाआें को अब एक छत के नीचे ले आया गया है. इससे प्रशासनिक कार्यों में तेजी आयेगी आैर भवानी भवन में स्थित मानवाधिकार आयोग व अल्पसंख्यक मामलों के दफ्तरों को वहां से दूसरे स्थान पर ले जाया गया है. हालांकि सीआइडी का दफ्तर भवानी भवन में ही रखा गया है.

Next Article

Exit mobile version